• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Delhi: हमें लगा भूकम्प आया है, फिर....! मुस्तफाबाद में 11 लोगों की मौत वाले हादसे की आंखों देखी

दि्ल्ली के मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। CM रेखा गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं।
featured-img

Mustafabad Building Collapsed: राजधानी दिल्ली में चार मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। (Mustafabad Building Collapsed) जबकि इतने ही लोग घायल हुए हैं। NDRF की टीम ने करीब 12 घंटे बचाव कार्य चलाकर कई जान बचा लीं। अब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। तो पड़ोसियों ने इस हादसे की आंखों देखी बयां की है, जो बेहद डराने वाली है।

बिल्डिंग गिरने से 11 लोगों की मौत !

दिल्ली के मुस्तफाबाद में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। बिल्डिंग के मलबे में कई लोग दब गए। पड़ोसियों ने प्रशासन को हादसे की सूचना दी। इसके बाद NDRF, अग्निशमन टीम, दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची। बचाव कार्य शुरु किया गया। NDRF ने करीब 12 घंटे बचाव कार्य चलाया और कई जिंदगियां बचा लीं। हालांकि इसके बावजूद हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 ही लोगों को NDRF टीम ने घायल हालत में मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

Mustafabad Building Collapsed

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आंखों देखी

मुस्तफाबाद की यह चार मंजिला इमारत 20 साल पुरानी ही बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि बिल्डिंग में 30 लोग रहते थे। हादसे के वक्त बिल्डिंग में मौजूद लोग इमारत के मलबे के नीचे दब गए। पहले चार लोगों की मौत की बात सामने आई, मगर बचाव कार्य खत्म होने के साथ-साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई। इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी पड़ोसियों का कहना है कि अचानक भूकंप जैसा महसूस हुआ। बाहर निकले तो चारों तरफ धूल ही धूल थी। हम सभी लोग बुरी तरह डर गए, फिर बिल्डिंग का मलबा देख प्रशासन को सूचना दी।

हादसा कैसे हुआ? क्या बोलीं CM?

चार मंजिला इमारत गिरने से हुए हादसे पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हादसे की जांच करवाने के निर्देश भी दिए। इसके बाद दिल्ली के मेयर ने MCD कमिश्नर को हादसे की जांच कर लापरवाह अफसरों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ स्थानीय सूत्र बता रहे हैं कि चार मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर निर्माण चल रहा था। दुकान निर्माण के कार्य की वजह से बिल्डिंग गिरने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि हादसे के कारण जांच के बाद ही साफ हो पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Vinay Katiyar: वो आधी हिंदू, आधी मियां…नाम रखा जाए ममता बेगम, पश्चिम बंगाल सीएम पर विनय कटियार का जुबानी हमला

यह भी पढ़ें: बिहार में फोटोशूट के चक्कर में टूटी शादी, दूल्हे ने मंडप छोड़ा, फिर पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज