Bengal: CM ममता बनर्जी मना करती रहीं, राज्यपाल मुर्शिदाबाद पहुंच गए ! हिंसा पर क्या बोले?
Murshidabad Violence: वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में हिंसा फैल गई। इसके बाद अब राज्यपाल सीवी आनंद बोस इन हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। (Murshidabad Violence) राज्यपाल मुर्शिदाबाद और मालदा पहुंचे और हिंसा से पीड़ित लोगों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह यहां हिंसा प्रभावित लोगों की समस्या और जरुरतें समझने आएं हैं। यहां केंद्रीय बलों की तैनातगी के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है।
राज्यपाल ने किया मुर्शिदाबाद का दौरा
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हिंसा के बाद राज्यपाल ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। राज्यपाल पहले मुर्शिदाबाद और फिर मालदा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। हालांकि राज्यपाल ने साफ तौर पर कहा कि उनका मकसद राजनीति नहीं, समाज में शांति और स्थिरता स्थापित करना है। उन्होंने हिंसा की घटनाओं की कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। राज्यपाल ने कहा कि वह यहां हिंसा प्रभावित लोगों की भावना, समस्या और जरुरतें समझने आया हैं।
मौजूदा हालात पर क्या बोले राज्यपाल?
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि केंद्रीय बलों की तैनाती से अब स्थिति नियंत्रण में है। राजभवन में शांति कक्ष की स्थापना की गई है, जहां से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पीड़ितों की मदद के लिए भी संपर्क रखा गया है। राज्यपाल ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हिंसा प्रभावित परिवारों की शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान हो। उन्होंने शिविरों को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि मैं शिविरों में रह रहे लोगों की स्थिति नजदीक से नहीं देख लेता, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
ममता बनर्जी ने कहा था आप वहां ना जाएं
राजभवन में भी राज्यपाल ने एक दिन पहले बंगाल के हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की थी। उन्होंने मुर्शिदाबाद के पीड़ितों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद राज्यपाल ने कहा कि हिंसा पीड़ितों का अनुभव बेहद दुखद और संवेदनशील था। उनकी बात सुनकर दिल द्रवित हो गया। इसके बाद राज्यपाल ने खुद हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की बात कही। हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल से हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में ना जाने को कहा था। मगर राज्यपाल ने ना सिर्फ हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, बल्कि हिंसा पीड़ितों से मिलकर उनकी पीड़ा भी जानी।
यह भी पढ़ें: नए वक्फ कानून पर AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान बोले- ‘बेईमानी की सजा मिल रही है अब’
यह भी पढ़ें: Kapil Sibal: 'इंदिरा गांधी को एक जज ने हटा दिया' उप राष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर क्या बोले कपिल सिब्बल?
.