Anil Vij: 'ममता को रियल टाइम एक्शन देखने का शौक' बंगाल हिंसा पर क्या बोले अनिल विज?
Murshidabad Violence: वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल हिंसक प्रदर्शनों से सुलग उठा है। मुर्शिदाबाद में हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई। (Murshidabad Violence) कुछ और जगह भी हिंसक प्रदर्शन हुए। जिसके बाद बंगाल को लेकर देशभर में सियासत गरमाती दिख रही है। भाजपा नेता बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है। इस कड़ी में अब हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने भी ममता बनर्जी पर तंज कसा है? अनिल विज ने क्या कहा? जानते हैं...
'संसद से पारित कानून का विरोध चिंताजनक'
हरियाणा सरकार में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल में वक्फ बिल के विरोध में हो रही हिंसा पर नाराजगी जताई है। अनिल विज ने कहा कि संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद वक्फ कानून बना है। अब संसद से पारित कानून के खिलाफ विरोध का मामला चिंताजनक है। अनिल विज ने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को इस पर सोचना चाहिए। अनिल विज ने कहा कि ममता बनर्जी को सोचना चाहिए कि ऐसा सिर्फ बंगाल में ही क्यों हो रहा है?
'ममता को रियल टाइम एक्शन देखने का शौक'
अनिल विज ने कहा कि बंगाल में हो रही हिंसा पहली बार नहीं है। बंगाल में हिंसा समय-समय पर दोहराई जाती रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी को रियल टाइम एक्शन देखने का शौक है। बंगाल में सड़कों पर आगजनी हो रही है, दुकानें जल रही हैं। ममता बनर्जी कुछ महीनों के बाद इस तरह का एक्शन देख लेती हैं। यह सब देखना ममता बनर्जी का शौक बन गया है।
ममता बनर्जी पर हमलावर भाजपा नेता
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन हिंसक हो गए। मुर्शिदाबाद में हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई। कुछ और इलाकों से भी हिंसक प्रदर्शन की खबर आईं। जिसके बाद से भाजपा नेता ममता सरकार पर हमलावर है। अनिल विज से पहले भाजपा नेता तरुण चुघ ने भी ममता सरकार पर तीखा तंज किया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की तुलना जिन्ना और तृणमूल कांग्रेस की तुलना मुस्लिम लीग से करते हुए हमला बोला।
यह भी पढ़ें: Murshidabad violence: ममता बनर्जी आधुनिक जिन्ना, TMC मुस्लिम लीग...बंगाल में बवाल पर क्या बोले
यह भी पढ़ें: Bengal violence: 'बंगाल सरकार में कई बेहतर लोग...' बंगाल में हिंसक प्रदर्शन पर असदुद्दीन औवेसी ने क्या कहा?