Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद में अब होने वाला है बड़ा एक्शन ! शुभेंदु अधिकारी की याचिका पर हाईकोर्ट ने क्या कहा?
Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शनों के बाद अब बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है। (Murshidabad Violence) कोलकाता हाईकोर्ट ने इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के बाद अहम आदेश दिया है। इसके बाद अब मुर्शिदाबाद में सख्त कार्रवाई हो सकती है। हाईकोर्ट ने यह फैसला विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की याचिका पर दिया है। हाईकोर्ट ने आदेश में क्या कहा है? आपको बताते हैं...
हाईकोर्ट में शुभेंदु की याचिका पर सुनवाई
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन हिंसक हो गए। इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। तो अब इस मामले में हाईकोर्ट का आदेश भी सामने आया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शनों पर अब सख्त एक्शन लिया जा सकता है। हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की याचिका पर सुनवाई की। जिसमें यहां केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की गई थी।
अब अशांत क्षेत्र में केंद्रीय बलों की तैनाती
कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती करने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि केंद्रीय बलों को राज्यों के साथ समन्वय के साथ काम करना चाहिए। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि स्थिति को समझने के बाद अन्य जिलों में भी सुरक्षा बल भेजे जा सकते हैं। इसके अलावा हाईकोर्ट ने मौजूदा स्थिति को लेकर भी रिपोर्ट मांगी है। वहीं यह भी पूछा है कि क्या केंद्रीय बलों की मदद लेने में कोई दिक्कत है? इस बीच राज्य सरकार की ओर से स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही गई।
बंगाल सरकार ने अदालत को क्या बताया?
मुर्शिदाबाद में हिंसा को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका में बताया गया कि कोलकाता सहित कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनका केंद्र मुर्शिदाबाद है। धुलियान के वार्ड में बमबारी हुई, हिंसक घटनाएं हो रही हैं। इंटरनेट बंद है, ऐसे में तनावग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की जानी चाहिए। इधर, सरकार की ओर से कहा गया कि स्थिति नियंत्रण में है और केंद्रीय बलों की तैनाती की जरुरत नहीं है। वहां ADG रैंक के अधिकारी ने मोर्चा संभाला है। 138 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल पर भड़की आग: 'पूर्व-नियोजित' साजिश या है कोई बड़ा सियासी खेल?
यह भी पढ़ें: Bangal: 'बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ कानून'... हिंसक प्रदर्शन पर क्या बोलीं ममता बनर्जी?
.