नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Murshidabad violence: ममता बनर्जी आधुनिक जिन्ना, TMC मुस्लिम लीग...बंगाल में बवाल पर क्या बोले बीजेपी नेता?

बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा को लेकर भाजपा नेता तरुण चुघ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा तंज कसा है।
07:54 PM Apr 13, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के बाद सियासत गरमा उठी है। तृणमूल कांग्रेस के नेता इस मामले में केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर है, (Murshidabad Violence)तो भाजपा नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की राजनीति के आरोप लगा रहे हैं। इस बीच भाजपा नेता तरुण चुघ का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें वह ममता बनर्जी की जिन्ना से तुलना करते नजर आए। भाजपा नेता तरुण चुघ ने क्या कहा? जानिए...

'हिंदुओ की सुरक्षा से समझौता हो रहा'

वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में बवाल मचा हुआ है। मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुआ, तीन लोगों की मौत हो गई। कई अन्य इलाकों में भी हिंसक प्रदर्शन की बात सामने आई है। इस बीच अब भाजपा नेता तरुण चुघ ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार हिंदुओं की सुरक्षा के साथ समझौता कर रही है। तरुण चुघ ने मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए।

'ममता जिन्ना जैसी, TMC मुस्लिम लीग'

भाजपा नेता तरुण चुघ ने ममता बनर्जी पर तीखा कटाक्ष भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा नेता तरुण चुघ ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि ममता बनर्जी वही काम कर रही हैं, जो जिन्ना करते थे। अब उनकी छवि आधुनिक जिन्ना के तौर पर बन चुकी है। उनकी पार्टी मुस्लिम लीग का काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि आज 1940 के दशक में इस तरह की हरकत हुईं, जिन पर सत्ता में बैठे लोगों ने आंखें बंद कर ली थीं।

बंगाल में वक्फ कानून पर जारी बवाल

बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों की वजह से बवाल मचा हुआ है। देशभर में यह मुद्दा सुर्खियों में है, तो सियासी बयानबाजी भी लगातार जारी है। शनिवार को इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान भी सामने आया था। उन्होंने राज्य में हो रहे बवाल को लेकर कहा था कि जब राज्य में कानून लागू ही नहीं होगा, तो हिंसा क्यों हो रही है? उन्होंने राज्य में सभी लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने और शांति की अपील की। मगर वक्फ कानून के विरोध का बवाल बढ़ता ही जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Bengal: '400 हिंदुओं को घर छोड़कर पलायन करना पड़ा' बंगाल में हिंसा पर क्या बोले शुभेंदु अधिकारी?

यह भी पढ़ें: मौलाना महमूद मदनी ने वक्फ एक्ट पर जताई नाराजगी, मुसलमानों के लिए हो सकता है खतरनाक, जानें क्या बोले

Tags :
BJP Leader Tarun chugMamta BanerjeeMurshidabad ViolenceProtest against Waqf ActWaqf ActWest Bengalभाजपा नेता तरुण चुघममता बनर्जीमुर्शिदाबाद हिंसावक्फ एक्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article