• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद में अब कैसे हालात ? लौट रहे पलायन करने वाले परिवार, अब भी एक चुनौती !

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं।
featured-img

Murshidabad Violence: वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए। मुर्शिदाबाद में आगजनी-हिंसा के बीच तीन लोगों की मौत हो गई। (Murshidabad Violence) यहां से कई लोगों ने घर छोड़कर पास के शहर में शरण ले ली, अब यहां हालात सामान्य होने लगे हैं। जिसके बाद घर छोड़कर भागे लोग लौटना शुरु हो गए हैं। पुलिस वापस आ रहे लोगों को सुरक्षा दे रही है। पश्चिम बंगाल के आला पुलिस अधिकारी भी मुर्शिदाबाद में कैम्प कर रहे हैं...

मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद अब क्या?

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों से मुर्शिदाबाद अशांत हो गया। कई परिवारों को हिंसा के डर से घर छोड़कर पास ही मालदा में जाकर शरण लेनी पड़ी। दो-तीन दिन बाद अब मुर्शिदाबाद में हालात सामान्य होने लगे हैं, पश्चिम बंगाल के आला पुलिस अधिकारी यहां कैम्प कर रहे हैं। लोगों को सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया जा रहा है, जिसके बाद अब पलायन कर चुके लोग घर लौटने लगे हैं।

Murshidabad Violence

घर लौटने लगे पलायन करने वाले लोग

मुर्शिदाबाद में शनिवार के बाद हिंसा की घटना नहीं हुई है। यहां अब हालात सामान्य हो रहे हैं। इसके बाद पुलिस भी उन लोगों को वापस लाने की कोशिश कर रही है, जो मुर्शिदाबाद में हिंसा और उपद्रव के बाद अपने घरों को छोड़कर दूसरी जगहों पर पलायन कर गए थे। स्थानीय पुलिस का कहना है कि जल्द ही हालात पूरी तरह सामान्य हो जाएंगे। हालांकि कुछ जगह अफवाह की वजह से शांति कायम करने में चुनौती का सामना भी करना पड़ रहा है।

DGP मुर्शिदाबाद में कर रहे कैम्प

मुर्शिदाबाद सहित आसपास के इलाके में अफवाह ना फैले, इसके लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। प्रशासन लगातार लोगों से कह रहा है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें, शांति बनाए रखें। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है। खुद DGP मुर्शिदाबाद में कैम्प कर रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस का रुट मार्च चल रहा है। जिससे हालात को जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके।

यह भी पढ़ें: वक्फ कानून पर TMC सांसद के बिगड़े बोल, आंखें निकालने और हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले, ‘वक्फ कानून ठीक होता तो मुस्लिम युवा पंक्चर नहीं बनाते’

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज