नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bengal: '400 हिंदुओं को घर छोड़कर पलायन करना पड़ा' बंगाल में हिंसा पर क्या बोले शुभेंदु अधिकारी?

वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा दावा किया है।
05:07 PM Apr 13, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Murshidabad Violence: वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में हिंसक प्रदर्शन थम नहीं पा रहे। मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन में तीन लोगों की मौत हो गई। (Murshidabad Violence) तो अब धुलियान से हिंदू परिवारों के पलायन की बात सामने आ रही है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि 400 से ज्यादा हिंदू परिवारों को हिंसा के डर से अपना घर छोड़कर पलायन करना पड़ा। उन्होंने ममता बनर्जी पर कट्टरपंथियों को शह देने का आरोप भी लगाया।

'400 हिंदुओं को करना पड़ा पलायन'

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन हिंसक हो चुके हैं। मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन लोगों की मौत के बाद धुलियान में भी तनाव की स्थिति है। यहां रविवार सुबह फायरिंग की भी खबर है, कई जगह प्रदर्शनकारियों की ओर से संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। वाहनों में आगजनी कर दी गई। इस बीच भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि कट्टरपंथियों के डर से धुलियान से 400 से ज्यादा हिंदू परिवारों को घर छोड़कर पलायन करना पड़ा है। हालात अब भी तनावपूर्ण हैं।

ममता पर बरसे शुभेंदु अधिकारी

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीतिक की वजह से कट्टरपंथियों को छूट दी जा रही है। प्रदेश में हिंदू सुरक्षित नहीं है, स्थिति बहुत गंभीर है। हिंदुओं की दुकानों को लूटा जा रहा है। शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि यहां हालात बेहद नाजुक है। इस बारे में राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी बताया गया। मगर जब कार्रवाई नहीं हुई तो अदालत से दखल देने का आग्रह किया गया।

मुर्शिदाबाद, धुलियान में हालात खराब 

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में लगातार हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। मुर्शिदाबाद में हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई। अब धुलियान में भी हालात खराब बताए जा रहे हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। हिंसक प्रदर्शनों के मामलों में 138 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इधर, मुर्शिदाबाद में हिंसा को देखते हुए शनिवार को हाईकोर्ट ने अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: योगी का बड़ा बयान, मुर्शिदाबाद हिंसा में वक्फ के नाम पर हिंदुओं को खींचकर मारा जा रहा, जाने क्या बोले

यह भी पढ़ें: संजय निरुपम ने संजय राउत को 'महामूर्ख' कहा, शिंदे को 'बलि का बकरा' कहे जाने पर भड़के, जाने क्या है मामला!

Tags :
Bengal Waqf Act ControversyMamta BanerjeeMurshibad ViolenceMurshidabad ViolenceShubhendu AdhikariWaqf Actममता बनर्जीमुर्शिदाबाद हिंसावक्फ कानूनशुभेंदु अधिकारी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article