नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ममता बनर्जी बना रहीं बंगाल को बांग्लादेश? गिरिराज सिंह का हमला, लालू-तेजस्वी को भी घेरा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार वक्फ कानून को लेकर हिंसा भड़क उठी। जंगीपुर के सुती और शमशेरगंज इलाके में भारी पथराव और आगजनी के बाद हालात...
02:25 PM Apr 12, 2025 IST | Rajesh Singhal

Murshidabad violence on Waqf Act:पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार वक्फ कानून को लेकर हिंसा भड़क उठी। जंगीपुर के सुती और शमशेरगंज इलाके में भारी पथराव और आगजनी के बाद हालात बेकाबू हो गए। प्रर्दशनकारियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। कई गाड़ियों में आग लगा दी। (Murshidabad violence on Waqf Act) हालात इतने बिगड़ गए कि BSF को उतारना पड़ा। इलाके में अब भी भारी पुलिसबल तैनात है। अब बंगाल में हिंसा की घटना को लेकर BJP मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर ली है। कानून-व्यवस्था को लेकर बंगाल सरकार सवालों के घेरे में हैं।

ममता बनर्जी के लिए मुसलमान ही वोट बैंक

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, जब रक्षक ही भक्षक बन जाए और मांझी ही नाव डुबोए तो कौन बचाए। ममता बनर्जी बंगाल सरकार की मुखिया हैं और उनका केवल मुसलमान ही वोट बैंक नहीं है, उनकी हिंदुओं की रक्षा करने की भी जिम्मेदारी है। मुर्शिदाबाद की घटना दिखा रही है कि अब बंगाल से हिंदू पलायन करने को मजबूर हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह दिल दहलाने वाली घटना है।

हिंदुओं को डराने की कोशिश कर रही हैं...

मुर्शिदाबाद हिंसा पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है। ममता बनर्जी के निर्देश पर पुलिस चुपचाप बैठी हैं। ममता बनर्जी यहां बांग्लादेश बनाने की कोशिश कर रही हैं। हिंदुओं को डराने की कोशिश हो रही हैं। हिंदू समाज हजारों सालों से लड़ता आया है और लड़ेगा। गृह मंत्री जी को सब मालूम है।

बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर वह स्थिति को संभालने में समर्थ नहीं हैं तो उसे केंद्र से मदद मांगनी चाहिए। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि ज्ञात हो कि यह विरोध का काम नहीं था, बल्कि इस हिंसा को पूर्वनियोजित तरीके से तैयार किया गया था। जिहादी ताकतों का लोकतंत्र और शासन पर हमला था।  ये अपने प्रभुत्व का दावा करने और हमारे समाज के दूसरे समुदायों में डर फैलाने के लिए अराजकता फैलाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट कर दिया गया, सरकारी अधिकारियों को धमकी दी गई, भय और धमकी का माहौल बनाया गया, यह सब असहमति की झूठी आड़ में किया गया। ममता बनर्जी सरकार की चुप है और कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। अधिकारी ने कहा कि हिंसा के पीछे जो लोग हैं, उनकी पहचान की जानी चाहिए, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कानून की सख्त धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बड़ा हादसा, पुराना पुल टूटा, ऊपर से गुजर रहा टैंकर नदी में गिरा, मची हलचल

 

यह भी पढ़ें: Chenab Bridge: अब श्रीनगर तक मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, 1,315 मीटर ऊंचे चिनाब ब्रिज से गुजरेगी वंदे भारत

Tags :
Bengal Waqf Act Controversybjp vs tmcGiriraj Singh AttackGiriraj Singh on Mamata BanerjeeGiriraj Singh Tejashwi YadavMamata Banerjee Bangladesh CommentMamata Banerjee vs BJPMinority Appeasement PoliticsMurshidabad ViolenceMurshidabad Violence 2025Waqf Act ControversyWaqf Act Murshidabad ClashesWaqf Act Protest West Bengalपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीपश्चिम बंगाल राजनीतिबीजेपी नेता गिरिराज सिंहबीजेपी बनाम टीएमसीमुस्लिम तुष्टीकरण राजनीति

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article