नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

”बचा लो मुझे!” किडनैप हुई पत्नी का मैसेज पढ़ पति हुआ हैरान, तख्ती लेकर निकला खोज में

पत्नी के किडनैप होने के बाद उसके मैसेज से परेशान पति तख्ती लेकर सड़कों पर, मदद की गुहार
12:40 PM Apr 30, 2025 IST | Rajesh Singhal

Mp Crime News: मध्यप्रदेश में जिला मुख्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसके प्रशासन के सामने लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचते हैं और उनके निराकरण की मांग करते हैं। (Mp Crime News)इन जनसुनवाई में हमेशा ही अनोखे नजारे और शिकायतें देखने को मिलती हैं। ऐसा ही मामला हरदा में हुई जनसुनवाई में देखने को मिला। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को वापस दिलाने की मांग की है।

सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की...

हरदा जिले के खिरकिया निवासी एक युवक धर्मेंद्र जनसुनवाई में कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे। जहां उसने अपनी अपहरण हुई पत्नी को वापस लाने की मांग की। युवक का कहना है कि वह पहले भी जनसुनवाई में शिकायत कर चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। धर्मेंद्र ने बताया कि 5 महीने पहले उसने युवती से प्रेम विवाह किया था। 21 फरवरी 2025 को कुछ अज्ञात लोग उसकी पत्नी को अगवा करके ले गए। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसने थाना छिपावड़ में दर्ज करवाई गई। पीड़ित युवक ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की। जहां भी कोई हल नहीं निकला।

5 महीने पहले की थी लव मैरिज

धर्मेंद्र ने बताया कि 5 महीने पहले उसने एक युवती से प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह करने के चलते उसका ससुराल पक्ष पहले से ही नाराज था और ससुराल पक्ष के लोग धमकी दे चुके थे कि वे यश्वी को वापस ले जाएंगे। धर्मेन्द्र का आरोप है कि 21 फरवरी 2025 को सुबह करीब 9 बजे कुछ अज्ञात लोग उसकी पत्नी का अपहरण कर ले गए, जब वह और उसके माता-पिता मजदूरी पर गए हुए थे।

 

ये भी पढ़ें:

कड़ी सुरक्षा के बीच आज से चारधाम यात्रा शुरू, मंदिरों के कपाट आज से खुले

फारूक अब्दुल्ला ने कहा- “कांग्रेस को बुरा क्यों लग रहा है? पीएम मोदी दिल्ली में हैं, पाकिस्तान को भी धोया

Tags :
Dramatic RescueEmotional AppealForced MarriageHuman Interest NewsHusband Search StoryHusband With PlacardKidnapped WifeMadhya Pradesh CrimeMissing WifeMP Crime NewsSocial Media SearchViral MessageWife Pleads HelpWoman Rescueगुमशुदा पत्नीजबरन शादीपति की अपीलपत्नी अपहरणमहिला अपहरण मामलावायरल खबर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article