• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

MP: बाइक से टकराकर कुएं में जा गिरी कार, 12 की मौत...मददगार भी नहीं बचा ! MP में भीषण हादसा

MP के मंदसौर में सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। यहां बाइक से टकराकर कार कुएं में जा गिरी। मददगार की भी मौत हो गई।
featured-img

MP Accident News: मध्यप्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मंदसौर में हुआ, जहां एक कार बाइक से टकराने के बाद कुएं में जा गिरी। (MP Accident News) कार के कुएं में गिरने की आवाज सुनकर एक ग्रामीण मौके पर पहुंचा, उसने कुएं में गिरी कार से लोगों को निकालने की कोशिश की। मगर इस कोशिश में उसे भी जान गंवानी पड़ी। इस हादसे में कार सवार सहित 12 लोगों की मौत हो गई।

बाइक से टकराकर कुएं में जा गिरी वैन

मध्यप्रदेश के मंदसौर में आज सड़क हादसे में 12 लोगों की जान चली गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ। नारायणगढ़ थाना इलाके में बूढ़ा-टकरावद फंटे के पास एक कार वैन आ रही थी, तभी अचानक यह वैन एक बाइक से टकरा गई। बाइक से टकराने के बाद वैन का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, वैन अनियंत्रित होकर पास बने कुएं में जा गिरी। यह सभी लोग उज्जैन के उन्हेल से आंतरी माता के दर्शनों के लिए जा रहे थे। मगर रास्ते में यह हादसा हो गया।

12 की मौत, मददगार भी नहीं बच पाया

वैन के कुएं में गिर जाने की आवाज सुनकर एक ग्रामीण मौके पर पहुंचा। उसने देखा कि वैन कुएं में गिर गई है और उसमें कई लोग हैं। ग्रामीण वैन सवार लोगों को बचाने के लिए कुएं में उतर गया। मगर इस मददगार की जान भी नहीं बच पाई। संभवतया जहरीली गैस से इस ग्रामीण की भी मौत हो गई। इस हादसे में ग्रामीण सहित वैन सवार 12 लोगों की मौत हो गई। इस बीच और ग्रामीण पास पहुंचे, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। तब पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं।

MP Accident News

SDRF ने कुएं से चार लोगों को बचाया

पुलिस और प्रशासन की टीमों ने तुरंत बचाव कार्य शुरु किया। SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची। मोटर के जरिए कुएं से पानी निकलवाया गया। इसके बाद कुएं से चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जबकि 12 लोगों की मौत हो गई। जिनके शव बाहर निकाले गए। इसके बाद क्रेन की मदद से वैन को बाहर निकलवाया गया। हादसे की सूचना पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी हादसे की सूचना दी गई है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: 10 रुपये के नोट पर आशिक का अल्टीमेटम, 'लौट आओ वरना जान दे दूंगा', लोग बोले- भाई धमकी है क्या?

यह भी पढ़ें: गुजरात के इस व्यापारी ने खरीदा देश का पहला Tesla CyberTruck, बेटी की शादी में खर्च किए थे 375 करोड़

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज