Weather Update: गर्मी से बारिश तक सब असामान्य ! क्या कह रहा मौसम विभाग का पूर्वानुमान?
Monsoon Update 2025: देश में गर्मी से लेकर बारिश तक इस बार अति कर सकती हैं। गर्मी के सीजन में जहां भीषण गर्मी सताएगी, तो गर्मी के बाद बारिश भी आफत बन सकती है। (Monsoon Update 2025) मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून सामान्य से बेहतर रहने के आसार हैं। मगर अगस्त में अत्यधिक बारिश भी हो सकती है। इसी तरह गर्मी भी इस बार कहर बरपा सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान क्या है? समझिए...
इस बार भीषण गर्मी के आसार
गर्मी का सीजन शुरु हो गया है, हर बार मई- जून में हीटवेव चलती हैं। मगर इस बार अप्रैल में ही हीटवेव शुरु हो गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस बार पहले की तुलना में गर्मी नया रिकॉर्ड बना सकती है। इस बार अप्रैल से ही हीटवेव शुरू हो गईं। आगामी दिनों में राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में ज्यादा दिनों तक हीटवेव चलने का अनुमान है। 2025 में गर्मी पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकती है।
गर्मी के बाद अत्यधिक बारिश !
गर्मी के साथ ही इस बार बारिश भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून सामान्य से अच्छा रहने वाला है। वहीं अगस्त में अत्यधिक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस बार बारिश का आंकड़ा 105 प्रतिशत रह सकता है। हालांकि कृषि सेक्टर के लिए मानसून का सामान्य से बेहतर रहना शुभ संकेत हैं। मगर अगस्त में अत्यधिक बारिश की संभावना आफत भी बन सकती है।
गर्मी-बारिश तोड़ेंगी पिछले रिकॉर्ड
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार गर्मी और बारिश दोनों ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इस बार पहली बार गर्मी ने अप्रैल में ही तीखे तेवर दिखा दिए और मई- जून में शुरु होने वाली हीट वेव अप्रैल में ही शुरु हो गई। जिससे जाहिर होता है कि पिछले सालों की तुलना में इस बार गर्म दिनों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। इसी तरह बारिश भी सामान्य से बेहतर रहने का पूर्वानुमान है, मगर इसके अत्यधिक होने से यह परेशानी का सबब भी बन सकती है।
यह भी पढ़ें: National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल की मुश्किलें बढ़ीं ! 25 अप्रैल का क्यों इंतजार?
यह भी पढ़ें: Aligarh: कमर में ताबीज....और सास के प्यार में अंधा हो गया दामाद ! सास-दामाद लव स्टोरी में क्या खुलासा?
.