नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Mobile Recharge: सस्ते इंटरनेट का बहुत लिया मजा...अब रिचार्ज होगा महंगा! टेलिकॉम कंपनियों का क्या प्लान?

मोबाइल रिचार्ज के दाम फिर बढ़ सकते हैं। टेलिकॉम कंपनियों का प्री पेड, पोस्टपेड रिचार्ज महंगा करने का प्लान है।
07:25 PM Apr 18, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Mobile Recharge Rate Hike: मोबाइल यूजर अब सावधान हो जाएं। सस्ते इंटरनेट का मजा अब पुराने दिनों की बात होने वाली है, टेलिकॉम कंपनियां इस साल रिचार्ज महंगा करने वाली हैं। (Mobile Recharge Rate Hike) मार्केट से कुछ इस तरह के संकेत मिल रहे हैं। इन संकेतों के मुताबिक पोस्ट पेड से लेकर प्री पेड रिचार्ज तक के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। इससे आपको इंटरनेट से कॉलिंग तक के लिए अब पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

महंगा होने वाला है मोबाइल रिचार्ज !

साल 2025 के आखिर तक मोबाइल रिचार्ज महंगा हो सकता है। पोस्ट पेड और प्री पेड दोनों ही तरह के मोबाइल रिचार्ज का रेट बढ़ाया जा सकता है। टेलिकॉम कंपनियों के मार्केट की समझ रखने वाले कुछ एक्सपर्ट इसी तरह के संकेत दे रहे हैं। अभी तक 28 दिनों का सबसे सस्ता रिचार्ज 200 रुपए में होता है। मगर इस साल के आखिर तक इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि रिचार्ज कितना महंगा होगा? रिचार्ज के रेट कब तक बढ़ सकते हैं? यह अभी साफ नहीं है।

कंपनी को फायदा, आपका नुकसान !

टेलिकॉम कंपनियों के रेट को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी अगले साल भी जारी रहेगी। रिचार्ज महंगा होने से आम आदमी की जेब पर काफी असर पड़ सकता है। हालांकि यह इंडस्ट्री के रेट रिपेयर के प्रयासों का एक हिस्सा है। जिसकी कई वजह होती हैं, रिचार्ज महंगा होने से जहां टेलिकॉम कंपनियों के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी। वहीं आम आदमी की जेब ढ़ीली होगी।

टैरिफ में बढ़ोतरी से महंगा होगा प्लान

भारत में कुछ प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों ने पिछले साल ही मोबाइल रिचार्ज के दामों में बढ़ोतरी की थी। अब इस साल फिर नवंबर- दिसंबर में रिचार्ज के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि रिचार्ज में बढ़ोतरी आगामी सालों में भी देखने को मिलेगी। इसके पीछे 5G नेटवर्क का विस्तार भी एक वजह है। टैरिफ महंगा होने से टेलिकॉम कंपनियों की लागत बढ़ी है। उन्हें नेटवर्क विस्तार से स्पेक्ट्रम खरीदने तक पर बड़ा निवेश करना होता है। जिसकी भरपाई रिचार्ज के दाम बढ़ाकर की जाती है।

यह भी पढ़ें: US-China Trade War: ट्रेड वार में ऐसा उलझा अमेरिका-चीन कि भारत के फेवर में मैच, बाजार का इशारा समझ‍िए

यह भी पढ़ें: Indian Economy: जर्मनी-जापान को पीछे छोड़ देगा भारत ! क्या है हमारी सबसे बड़ी ताकत? नीति आयोग के CEO ने

Tags :
Mobile Recharge Rate HikePostpaid recharge will be expensivepre paid rechargeपोस्टपेड रिचार्ज के बढ़ेंगे दामप्री पेड रिचार्ज भी होगा महंगामोबाइल रिचार्ज होगा महंगा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article