• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

MEA On POK: विदेशी चीज जुगुलर वेन कैसे हो सकती है? विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान को क्या कहा?

POK को लेकर पाकिस्तान सेना प्रमुख के बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने करारा जवाब दिया।
featured-img

Ministry of External Affairs on Kashmir: पाकिस्तान की ओर से एक बार कश्मीर राग अलापा गया। जिस पर विदेश मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया गया है। (Ministry of External Affairs on Kashmir) पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने POK को जुगुलर वेन बताते हुए पाकिस्तान और कश्मीर की तुलना करने की कोशिश की थी। मगर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से पाकिस्तान को साफ शब्दों में कहा गया कि कोई भी विदेशी चीज जुगुलर वेन कैसे हो सकती है? क्या है पूरा बयान समझिए...

POK पर क्या बोले पाकिस्तान सेना प्रमुख?

POK को लेकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की ओर से हाल ही एक बयान आया था। जिसमें मुनीर ने POK को जुगुलर वेन बताया और पाकिस्तान- कश्मीर की तुलना करने की कोशिश की। जुगुलर वेन शरीर में नसों का वह नेटवर्क होता है, जो दिमाग से दिल तक ब्लड सप्लाई का काम करता है। इसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में कहा कि उसे POK का कब्जा छोड़ना पड़ेगा।

Ministry of External Affairs on Kashmir

भारतीय विदेश मंत्रालय का दो टूक जवाब

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उसे पाकिस्तान के अवैध कब्जे से मुक्त कराना है। कोई भी विदेशी चीज कैसे जुगुलर वेन हो सकती है? विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कोई भी विदेशी चीज जुगुलर वेन कैसे हो सकती है? कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है, पाकिस्तान के साथ इसका संबंध केवल अवैध कब्जे का है। पाकिस्तान को अवैध कब्जा छोड़ना है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से POK में अवैध कब्जे वाले क्षेत्र को छोड़ने की बात कही।

असीम मुनीर ने विभाजन का किया जिक्र

इससे पहले भारत संयुक्त राष्ट्र में भी पाकिस्तान के कश्मीर पर दावे को साफ तौर पर खारिज कर चुका है। इधर, असीम मुनीर ने POK के अलावा भारत के विभाजन की आधारशिला को लेकर भी चर्चा की। असीम मुनीर ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने महसूस किया कि हम हिंदुओं से जीवन के हर क्षेत्र में अलग हैं। हमारा धर्म, रीति-रिवाज, परंपराएं, विचार, महत्वाकांक्षाएं अलग हैं और यही विचार भारत के विभाजन का कारण बने।

यह भी पढ़ें: UAE में नया पर्सनल लॉ हुआ लागू: जानिए हिंदुओं समेत महिलाओं को क्या–क्या अधिकार मिले?

यह भी पढ़ें: कौन है Chinmay Deore, जिसने ट्रंप की नाक में कर दिया दम? जानिए पूरी कहानी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज