पति को मारने के लिए खरीदा सांप! मेरठ की कातिल पत्नी का रोंगटे खड़े कर देने वाला राज
Meerut Snake Murder Case: मेरठ के अकरबपुर सादात गांव में 25 वर्षीय अमित कश्यप उर्फ मिक्की की मौत महज सांप के डंस से नहीं हुई थी, बल्कि यह एक सुनियोजित हत्या थी। जांच में सामने आया कि अमित की पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पहले गला दबाकर उसकी हत्या की। (Meerut Snake Murder Case)इसके बाद वारदात को हादसे का रूप देने के लिए उन्होंने एक जहरीले वाइपर सांप को उसके बिस्तर पर छोड़ दिया, ताकि मामला प्राकृतिक मौत जैसा लगे।
शव के नीचे दबा मिला जिंदा सांप
मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात का है। यहां के अमित उर्फ मिक्की का रविवार सुबह बेड मृत मिला। उसके शव के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था। साथ ही अमित के शरीर पर सांप के डसने के 10 निशान थे। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि सांप के काटने से अमित की मौत हुई है। लेकिन अमित के परिजनों को संदेह था। उन्होंने पुलिस से अमित की हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम की मांग की।
सांप के इसने से नहीं, दम घुटने से हुई मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया। रिपोर्ट से पता चला कि अमित की मौत सांप के इसने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि अमित की पत्नी रविता ने प्रेमी से मिलकर अमित की हत्या की। एसएसपी ने बताया कि रविता और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, अमरदीप पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा से एक सपेरे से वाइपर सांप को एक हजार में खरीद कर लाया था। रात में सोने के अमित की गला दबाकर हत्या की गई। दोनों आरोपियों ने हत्या को हादसे में बदलने के लिए गहरी साजिश रची। इसके बाद शव के नीचे सांप को दबा कर रख दिया। दबाव में सांप ने अमित को कई बार डंसा सुबह होने पर रविता ने साजिश के मुताबिक हत्या को हादसा दिखा दिया
अमित....अमरदीत साथ में करते थे काम
ग्रामीणों के मुताबिक, अमरदीप का अमित के घर आना जाना था। इस दौरान अमरदीप को अमित से प्यार हो गया। एक साल से रविता से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। अमरदीप की अचानक हुई मौत परिजनों के गले नहीं उतर रही थी। इसी के चलते अमित के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमित की मौत दम घुटने से होना बताया गया है। अमित की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें: ‘वक्फ बाय यूजर’ क्या है, जिससे उलझ रहा वक्फ़ कानून केस! CJI से लेकर सिब्बल तक सबने पूछा—क्यों किया ऐसा?
यह भी पढ़ें: नड्डा की जगह कौन? पीएम आवास पर अहम बैठक, एक हफ्ते में हो जाएगा BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला!