• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Meerut murder case: गला दबाया...सांप से कटवाया ! मेरठ में पति की हत्या के लिए पत्नी का खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति की हत्या के लिए पत्नी ने ऐसी खौफनाक साजिश रची की सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
featured-img

Meerut murder case UP: उत्तर प्रदेश के मेरठ में फिर खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक युवक की सांप के काट लेने से मौत हो गई। (Meerut murder case UP) मगर जब मौत की जांच हुई तो जो खुलासा हुआ उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि युवक की मौत सांप के काटने से नहीं हुई, बल्कि गला दबाने की वजह से दम घुटने से उसकी मौत हुई है। इस खौफनाक वारदात को खुद युवक की पत्नी ने ही अंजाम दिया। क्या है पूरा मामला?

युवक की मौत के पीछे खौफनाक साजिश

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें युवक को एक सांप काटता दिख रहा है। युवक के शरीर पर कई जगह सांप के काटने के निशान थे। जिस पर लोगों को भी लगा कि सांप के काटने से ही युवक की मौत हुई है। मगर परिवार वालों को शक हो गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद खौफनाक खुलासा हुआ।

Meerut murder case UP

पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस के मुताबिक मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात का है। यहां एक युवक की मौत हो गई, उसके बेड के नीचे जिंदा सांप मिला। अमित के शरीर पर सांप के काटने के निशान भी थे। वहीं एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें सांप उसे काटते दिख रहा था। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगा कि युवक की मौत सांप के काटने से नहीं हुई। युवक की मौत की वजह दम घुटना है। इसके बाद परिजनों की शिकायत पर मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई तो सब हैरान रह गए।

पत्नी ने गला दबाया, फिर सांप छोड़ दिया

पति की मौत के मामले में पत्नी की ही साजिश निकली। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी महिला ने पुलिस को बताया उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। जब पति सो रहा था, तो उसने पति का गला दबा दिया। इससे पहले आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने हत्या को हादसे की शक्ल देने के लिए एक हजार रुपए में सांप खरीदा और पति की हत्या के बाद सांप को उसकी लाश के नीचे दबा दिया। दवाब में होने की वजह से सांप ने पति को कई बार काटा। मगर पुलिस जांच में सब खुलासा हो गया।

यह भी पढ़ें: Gangster Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का क्या है अगला टारगेट? बना रहा खतरनाक प्लान

यह भी पढ़ें: इस कारण से पपराजी से नाराज हुए बाबिल खान, इवेंट पर किया खुलासा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज