नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जेल में प्रेग्नेंट मुस्कान को VIP सुविधा, गर्भ में किसका बच्चा? आशिक साहिल से मिलने कौन आया?

मेेरठ में पति सौरभ राजपूत की बेहरमी से हत्या के आरोप में जेल मेें बंद मुस्कान रस्तोगी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। मेडिकल जांच में खुलासा हुआ है...
01:15 PM Apr 13, 2025 IST | Rajesh Singhal

Meerut Murder Case: मेेरठ में पति सौरभ राजपूत की बेहरमी से हत्या के आरोप में जेल मेें बंद मुस्कान रस्तोगी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। मेडिकल जांच में खुलासा हुआ है कि मुस्कान गर्भवती है। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के अनुसार, वह करीब 4 से 6 बजे हफ्ते की प्रेग्नेंट है। इस खुलासे के बाद जेल प्रशासन ने उसे गर्मवती कैदियों के लिए निर्धारित विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात कही है। इनमें नियमित मेडिकन चेकअप पोषण संबंधी सहायता और विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी शामिल हाेगी।(Meerut Murder Case) वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के मुताबिक, मुस्कान को शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग ले जाया गया था। जांच के बाद उसे दोपहर करीब 1:30 बजे वापस जेल लाया गया। जेल अधिकारियों ने यह भी बताया कि गिरफ्तारी के बाद से अभी तक उसके परिवार का कोई सदस्य उससे मिलने नहीं आया है।

 प्रेग्नेंसी कंफर्म...बच्चा किसका?

सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी की प्रेग्नेंसी कंफर्म हो गई है। दरअसल, शुक्रवार 11 अप्रैल को मुस्कान को जेल से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां अल्ट्रासाउंड और अन्य जरूरी जांचे हुईं। वो करीब 2 घंटे तक जेल से बाहर रही। टेस्ट के बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा कि अल्ट्रासाउंड में कन्फर्म हो गया है मुस्कान प्रेग्नेंट है। उसकी प्रेग्नेंसी 5 से 7 हफ्ते के करीब की है। यानी अब ये तो साफ हो गया है कि वह पति सौरभ राजपूत की हत्‍या के पहले से ही गर्भवती थी। हालांकि अभी भी यह साफ नहीं हुआ है कि पेट में पल रहा बच्चा सौरभ का है या इस हत्याकांड में दूसरे आरोपी और मुस्‍कान का प्रेमी साहिल शर्मा का है।

अब डीएनए टेस्ट पर टिकी है कहानी

मुस्कान की प्रेग्नेंसी की खबर से मृतक सौरभ के परिजन चौंक गए हैं। सौरभ के भाई बबलू ने साफ शब्दों में कहा, 'अगर मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा मेरे भाई सौरभ का है, तो हम उसे जरूर अपनाएंगे। लेकिन पहले डीएनए टेस्ट होना चाहिए, ताकि यह साफ हो सके कि बच्चा सौरभ का है, साहिल शुक्ला का या किसी तीसरे का।' सौरभ के भाई बबलू ने आगे यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि यह बच्चा सौरभ का नहीं है क्योंकि उसे आए 6 दिन ही हुए थे और मुस्कान और साहिल ने उसकी हत्या करके हनीमून चले गए थे।

गौरतलब है कि लंदन से मेरठ लौटे सौरभ कुमार की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपियों ने शव के टुकड़े प्लास्टिक के ड्रम में रखकर ऊपर से सीमेंट भर दिया था। हत्या से पहले मुस्कान ने अपनी पांच साल की बेटी को अपने मायके में छोड़ दिया था। हत्या के बाद वह साहिल के साथ हिमाचल घूमने चली गई थी।

यह भी पढ़ें: हनुमान जन्मोत्सव पर गुना में बवाल! मस्जिद के पास पथराव, इलाके में जबरदस्त तनाव फैला!

यह भी पढ़ें: मनीष गुप्ता विवादों में! AAP बोली- दिल्ली सरकार पति चला रहे, तस्वीरों ने खोले राज!

Tags :
Meerut crime newsMeerut murder caseMurder Mystery MeerutMuskan Rastogi PregnantPregnant Woman in JailSaurabh or Sahil FatherSaurabh Rajput Meerut murder caseSaurabh Rajput Murder Newsगर्भवती मुस्कान जेल मामलाप्रेमी के साथ हत्या साजिशमेरठ क्राइम न्यूजमेरठ मर्डर केससाहिल शर्मा प्रेम प्रसंगसौरभ या साहिल कौन पितासौरभ राजपूत हत्यासौरभ राजपूत हत्याकांड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article