नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मैतेई-कुकी नेताओं की मुलाकात! क्या मणिपुर की जमीन पर फिर उग आएंगे अमन के फूल?

दिल्ली में केंद्र सरकार के अधिकारियों और मणिपुर के मैतई और कुकी-जो संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच एक अहम बैठक हुई। यह बैठक मणिपुर में लगभग दो साल पहले...
03:46 PM Apr 06, 2025 IST | Rajesh Singhal

Manipur Peace Agreement : दिल्ली में केंद्र सरकार के अधिकारियों और मणिपुर के मैतई और कुकी-जो संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच एक अहम बैठक हुई। यह बैठक मणिपुर में लगभग दो साल पहले भड़की जातीय हिंसा के बाद संभावित समाधान तलाशने के उद्देश्य से बुलाई गई थी। खास बात यह रही कि पहली बार दोनों सुमदायों के प्रतिनिधियों ने (Manipur Peace Agreement )औपचारिक रुप से आमने सामने बैठकर बातचीत की। हालांकि इस बैठक को शांति की दिशा मे एक अहम शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि कोई ठोस समाधान निकल आया है।

मणिपुर मुद्दे पर केंद्र की पहल, दोनों पक्ष एक टेबल पर

केंद्र की ओर से 5 अप्रेल को आयोजित इस बैठक का नेतृत्व उत्तर पूर्व मामलों पर गृह मंत्रालय के सलाहकार ए.के.मिश्रा ने किया। उनके साथ लगभग 7-8 अन्य अधिकारी भी शामिल रहे। इनमें मणिपुर के मुख्य सचिव पी.के.सिंह  एवं एक एडिशनल डीजीपीर भी शामिल थे।

वहीं, घाटी के दो नागरिक समाज संगठनों- ऑल मणिपुर यूनाइटेड क्लब्स ऑर्गनाइजेशन (AMUCO) और फेडरेशन ऑफ सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन (FOCS) के प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया। कुकी-जो संगठनों- कुकी-जो काउंसिल और जोमी काउंसिल के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में शामिल हुए।

मणिपुर हिंसा पर केंद्र का रोडमैप तैयार..छह बिंदुओं में प्रस्ताव

बैठक में अधिकारियों ने दोनों पक्षों के सामने एक ड्राफ्ट एग्रीमेंट या संयुक्त प्रस्ताव रखा, जिसकी मुख्य बातें छह बिंदुओं में समझी जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: ऑफिस या जेलखाना? प्राइवेट कंपनी ने टारगेट फेल होने पर कर्मचारियों को जंजीर से ‘कुत्तों’ की तरह बांधा, VIDEO देख कांप जाएगी रूह

यह भी पढ़ें: Israel UK Tension: इजरायल ने एयरपोर्ट पर रोकी 2 ब्रिटिश सांसदों की एंट्री, ब्रिटेन ने मांगा जवाब

Tags :
Home Ministry Manipurmanipur ethnic violenceManipur news todayManipur Peace AgreementManipur TalksManipur ViolenceManipur Violence UpdateMeitei Kuki AgreementMeitei Kuki conflictNortheast India conflictकेंद्र सरकार की बैठक मणिपुरपूर्वोत्तर भारत संघर्षमणिपुर ताजा खबरमणिपुर न्यूजमणिपुर विवाद समाधानमणिपुर शांति समझौतामैतेई कुकी विवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article