Mamata Banerjee: ABCD कोई भी कानून हाथ में ना ले...बंगाल में बवाल पर क्या बोलीं ममता बनर्जी?
Mamata Banerjee On Violence: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल में हो रहे बवाल पर बयान दिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध करने का अधिकार सभी को है। (Mamata Banerjee On Violence) मगर कोई भी कानून को अपने हाथ में ना ले। बंगाल में मुर्शिदाबाद के बाद भांगर में सोमवार को ISF समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस वाहन में आग लगा दी गई। इस बीच अब ममता बनर्जी का यह बयान आया है। ममता बनर्जी ने और क्या कहा? जानिए
'शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार सभी को...'
वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन के बीच हिंसा देखने को मिली। तीन लोगों की मौत भी हो गई, कई जगह आगजनी कर दी गई। इसके बाद अब भांगर में बवाल मच गया। यहां ISF समर्थक पुलिस से भिड़ गए। इसके बाद पुलिस वाहन में आगजनी कर दी गई। अब बंगाल में मचे इस बवाल के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा है कि शांतिपूर्ण विरोध करने का अधिकारी सभी को है, मगर कोई भी कानून अपने हाथ में ना ले।
'ABCD कोई हो, कानून हाथ में ना लें'
ममता बनर्जी ने कहा कि धर्म अपना-अपना होता है, उत्सव सभी के होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा कि मैं जब दूसरे धर्म के कार्यक्रम में जाती हूं तो बहुत कुछ कहा जाता है। उन्होंने कहा कि धर्म को लेकर अधार्मिक खेल नहीं खेलना चाहिए। धर्म का मतलब शांति, संस्कृति और एकता है। ममता बनर्जी ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध करने का हक सभी को है। मगर ए बी सी डी कोई भी हो कानून हाथ में ना लें। आपको कोई उकसाए भी तो भड़कें नहीं।
वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में बवाल
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पहले मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उपद्रव हो गया। जिसमें कई जगह वाहनों में आगजनी के साथ संपत्तियों में तोड़फोड़ कर दी गई। यहां हालात पूरी तरह हालात सामान्य होते इससे पहले ही भांगर में ISF समर्थक पुलिस से भिड़ गए। जिसके बाद पुलिस वाहन में आगजनी कर दी गई। बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में मच रहे इस बवाल पर ममता बनर्जी पहले भी बयान देकर शांति की अपील कर चुकी हैं, अब फिर उन्होंने कानून हाथ में ना लेने की हिदायत दी है।
यह भी पढ़ें: Bengal: बंगाल में फिर हिंसा...पुलिस से झड़प, गाडियों में तोड़फोड़-आगजनी ! फिर क्यों मचा बवाल ?
यह भी पढ़ें: Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद में अब कैसे हालात ? लौट रहे पलायन करने वाले परिवार, अब भी एक चुनौती !
.