साजिश रच रहे अमित शाह’, ममता बनर्जी ने मोदी को दी चेतावनी, बोलीं....हो रहा कुछ बड़ा!
Mamta Banerjee : मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इमामों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी-बिहार के वीडियो दिखा बंगाल को बदनाम करने की साजिश हो रही है। इससे पहले भी इस (Mamta Banerjee )मामले में बोलते हुए सीएम ममता ने बीजेपी पर ही साजिश रचने का आरोप लगाया था।
केंद्र सरकार पर बोला जुबानी हमला
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं केंद्र सरकार को चुनौती देती हूं कि उन्होंने वक्फ कानून इतनी जल्दबाजी में क्यों पारित किया? क्या उन्हें बांग्लादेश की स्थिति नहीं पता है? क्या आपने बंगाल में दंगे कराने के लिए लोगों को बाहर से बुलाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल नहीं किया? बीएसएफ ने क्यों हिंसा नहीं रोकी? ममता बनर्जी ने कहा कि मैं मोदी जी से रिक्वेस्ट करती हूं कि वो अमित शाह को कंट्रोल करें। अमित शाह हमारे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्या होगा जब मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं होंगे?
हम सर्व धर्म समभाव में विश्वास करते हैं
ममजा बनर्जी ने कहा...हम सर्व धर्म समभाव में विश्वास करते हैं। मैं रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद में विश्वास करती हूं… मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अगर भाजपा की बात पर उत्तेजित होकर बंगाल में कोई अशांति पैदा करना चाहता है तो उसे नियंत्रित करें… जब हम दुर्गा पूजा मनाते हैं, तो वे कहते हैं कि हम मनाने नहीं देते। घर-घर में सरस्वती पूजा मनाई जाती है, और वे कहते हैं कि हम ऐसा नहीं करने देते हैं। सबको सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, यही परंपरा है।
ममता बनर्जी ने कहा....मैं INDIA टीम(INDIA गठबंधन) से अपील करूंगी कि आइए हम एकजुट रहें, हम एक साथ साहसपूर्वक लड़ें। यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है, इसका प्रभाव हर किसी पर पड़ेगा। आज आपके खिलाफ हो रहा है कल किसी और के खिलाफ होगा। अब ये UCC लाना चाहते हैं…आप मुसलमानों के खिलाफ हैं लेकिन सऊदी अरब में आप मुसलमानों से मिलते हैं… अगर आप दुबई, UAE जाते हैं तो आप वहां किसकी मेहमाननवाजी लेते हैं… आप अपने देश में एक बात और बाहर दूसरी बात करते हैं…
बंगाल को बदनाम करने की हो रही साजिश
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद राज्य के इमामों से अहम मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी धर्मों के प्रति समान सम्मान की बात दोहराई। ममता ने कहा कि बंगाल को लेकर जानबूझकर झूठी खबरें फैलाई जाती हैं, ताकि सांप्रदायिक माहौल खराब किया जा सके। अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस इलाके में हिंसा हुई, वह कांग्रेस के अधीन है, लेकिन इसके बावजूद टीएमसी कार्यकर्ताओं और दफ्तरों को निशाना बनाया गया। कुछ कार्यकर्ताओं को तो अपने घर तक छोड़ने पड़े।
यह भी पढ़ें: हाईवे भी बनेंगे हाईटेक! गडकरी ने बताया फैक्टरी में सड़क निर्माण का नया फॉर्मूला, जानिए कैसे…
यह भी पढ़ें: आमिर अली के साथ 14 साल की उम्र में ट्रेन हुई थी छेड़छाड़, बोले- ‘किसी ने पीछे से टच किया और..’