नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Congress: दो महीने में 76 हमले, 23 हिंदुओं की मौत...! PM मोदी पर क्यों बरसे मल्लिकार्जुन खड्गे?

बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ने यूनुस को मुक्ति संग्राम की याद दिलाई।
05:45 PM Apr 19, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Mallikarjun Kharge on Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू नेता भावेश चंद्र की निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले में अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर हमला बोला। (Mallikarjun Kharge on Bangladesh) खड्गे ने मोहम्मद यूनुस को मुक्ति संग्राम की याद भी दिलाई, तो वहीं खड्गे ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर PM मोदी को भी घेरने की कोशिश की।

कांग्रेस अध्यक्ष ने मोहम्मद यूनुस को कोसा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने बांग्लादेश में हिन्दू नेता भावेश चंद्र की हत्या पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को जमकर कोसा। मल्लिकार्जुन खड्गे ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। खास तौर पर हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। यह बहुत चिंताजनक है। मल्लिकार्जुन खड्गे ने कहा कि भारत ने हमेशा बांग्लादेश के सभी लोगों की शांति और समृद्धि चाही है। इसी में सबकी भलाई है।

मोहम्मद यूनुस को याद दिलाया मुक्ति संग्राम

मल्लिकार्जुन खड्गे ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार को बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की याद भी दिलाई
खड्गे ने कहा कि बांग्लादेश में 1971 में हुए मुक्ति संग्राम की स्मृतियों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। यह ठीक नहीं है, खड्गे ने कहा कि यह भारत और बांग्लादेश के रिश्तों को कमजोर करने की कोशिश है। उन्होंने बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर की ओर से हाल ही भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर की गई टिप्पणी पर भी नाराजगी जताई। खड्गे ने अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मुद्दे पर मोहम्मद युनूस को जमकर कोसा।

प्रधानमंत्री मोदी पर क्यों बरसे खड्गे?

बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को लेकर खड्गे ने PM मोदी को भी घेरने की कोशिश की। मल्लिकार्जुन खड्गे ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू नेता भावेश चंद्र राय का अपहरण करने के बाद उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। इससे पहले भी पिछले दो महीनों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर 76 हमले हुए, जिसमें 23 हिंदुओं की मौत हो गई। भारत सरकार ने खुद संसद में यह जानकारी दी। खड्गे ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि PM मोदी की बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के साथ मुस्काने वाली बैठक विफल रही है।

यह भी पढ़ें: "नेहरू से राजनीति नहीं सीखी", राहुल गांधी ने बताया, परिवार से सीखे जीवन के पाठ, जाने क्या बोले

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, हबेश चंद्र रॉय कौन थे और क्यों बने टारगेट? जानिए पूरी कहानी

Tags :
BangladeshCongress On BangladeshHindu Leader Killed in DinajpurMallikarjun Kharge on Bangladeshकांग्रेस अध्यक्ष का बांग्लादेश सरकार पर हमलाबांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्यामल्लिकार्जुन खड्गेमोहम्मद यूनुस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article