Maharashtra: महाराष्ट्र में कुछ बड़ा होने वाला है...! क्या साथ आने वाले हैं राज और उद्धव ठाकरे?
Maharashtra Raj Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बयान से इसके संकेत मिल रहे हैं। (Maharashtra Raj Uddhav Thackeray) राज ठाकरे का हाल ही एक पॉडकास्ट आया, जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे को लेकर कुछ ऐसी बात कही। जिसके बाद महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मचती दिख रही है। राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को लेकर क्या कहा? जानिए...
महाराष्ट्र में क्या कुछ बड़ा होने वाला है?
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे के बयान ने महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मचा दी है। राजनीतिक जानकार इस बात के कयास लगा रहे हैं कि क्या अब महाराष्ट्र में कुछ बड़ा होने वाला है? राज और उद्धव ठाकरे के बीच क्या कोई खिचड़ी पक रही है? दरअसल राज ठाकरे का एक पॉडकास्ट आया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पॉडकास्ट में राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के साथ विवाद पर कहा कि महाराष्ट्र के हित के सामने हमारे झगड़े बहुत छोटे हैं।
उद्धव ठाकरे को लेकर क्या बोले राज?
शिवसेना UBT के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को लेकर राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र बहुत बड़ा है। हमारे झगड़े महाराष्ट्र और मराठी लोगों के अस्तित्व के लिए बहुत महंगे हैं। राज ठाकर ने कहा कि मुझे नहीं लगता एक साथ आने या एक साथ रहने में कोई दिक्कत है। यह बात सिर्फ मेरी इच्छा की नहीं, मुझे लगता है महाराष्ट्र के सभी राजनीतिक दलों के मराठी लोगों को एक साथ आकर एक पार्टी बनानी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पॉडकास्ट में राज ठाकरे ने कहा कि उद्धव ठाकरे से मेरे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं। मगर महाराष्ट्र हित के लिए हमें एक होना होगा तो मैं तैयार हूं।
एकनाथ शिंदे से भी कर चुके मुलाकात
राज ठाकरे ने 2006 में शिवसेना छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया। मगर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का स्थापना से अब तक राजनीतिक सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। MNS ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 135 सीटों पर प्रत्याशी उतारे, मगर एक भी उम्मीदवार जीत दर्ज नहीं कर पाया। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 में MNS ने भाजपा को समर्थन दिया था। इस बीच अब राज ठाकरे ने उद्धव के साथ आने के संकेत दिए हैं, तो इससे पहले वह एकनाथ शिंदे से भी मुलाकात कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: "नेहरू से राजनीति नहीं सीखी", राहुल गांधी ने बताया, परिवार से सीखे जीवन के पाठ, जाने क्या बोले
यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: आगरा में रामजी लाल के घर हुए हमले को अखिलेश यादव ने बताया साजिश, सरकार पर खूब बरसे!
.