नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Mahakumbh 2025 : जनकल्याण के लिए तपस्या कर रहें, राधेपुरी महाराज से खास बातचीत

हमारी टीम ने राधेपुरी जी महाराज से ख़ास बातचीत की, बता दें राधेपुरी जी महाराज अद्भुत हठयोग और तपस्या के लिए जाने जाते हैं।
01:54 PM Jan 27, 2025 IST | Jyoti Patel
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 : इन दिनों पूरा भारतवर्ष इन दिनों महाकुंभ मेले के हर्षोउल्लास में डूबा हुआ है। जहां एक और से इस महाकुंभ का में भाग लेने के लिए देश-विदेश से श्रदालु आ रहें हैं। वहीं इस कुंभ मेले में भाग लेने पहुंचे बाबा भी आकर्षण का कारण बन रहें हैं। इसी मेले में हमारी टीम ने राधेपुरी जी महाराज से ख़ास बातचीत की, बता दें राधेपुरी जी महाराज अद्भुत हठयोग और तपस्या के लिए जाने जाते हैं।

जनकल्याण के लिए तपस्या 

राधेपुरी जी (radhepuri maharaj) महाराज ने 2011 से अब तक लगातार जनकल्याण के लिए तपस्या की है। उनकी तपस्या की सबसे ख़ास बात यह है कि वे हमेशा अपना दायां हाथ ऊपर उठाए रखते हैं। उन्होंने हमें बताया कि यह तपस्या वे समाज की भलाई और मानव कल्याण के लिए कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया की वे किस तरह का जान कल्याण चाहतें हैं, और किस भगवान के लिए वे ये साधना कर रहें हैं, तो जवाब में उन्होंने कहा कि 'हमारी तपस्या जप-तप में उनकी तपस्या आती है, उन्होंने कहा कि सृष्टि के निर्माण के साथ से जपतप चला आ रहा है। हर किसी का तपस्या करने का एक अलग तरीके होता है।

कुंभ में ढोंगी बाबाओं के लिए कही ये बात

महाकुंभ(Mahakumbh 2025) में ढोंगी बाबाओं को लेकर महाराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि हम सभी भक्तो से यही कहेंगे कि फ़ालतू अफवाहों और लोगों से बचें, अपने सिद्धांत को पकड़ें, महात्माओं का सिद्धांत अलग होता होता हैं, वे अपने आसान में बैठकर जप-तप करते हैं। वे लोगों को गुमराह नहीं करते हैं, बल्कि उन्हें आशीर्वाद ही देते हैं। इसलिए सभी से अनुरोध है, फालतू चीजों से बचें गंगा जी में स्नान करके अपने शरीर को कृतार्थ करें उन्होंने इस दौरान प्रयागराज को सभी तीर्थो का राजा बताया। राधेपुरी महाराज जैसे महान योगी हमें ध्यान और संयम का महत्व सिखाते हैं। उनकी यह साधना और समर्पण हर किसी के लिए प्रेरणा है।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : ईश्वर भक्ति से राष्ट्र सेवा करने वाले संत श्री बालक योगेश्वर दासजी महाराज से विशेष बातचीत 

Dharm Sansad in Mahakumbh: सनातन बोर्ड बनने से मंदिरों के धन का रुकेगा दुरुपयोग, हिन्द फर्स्ट से बोले देवकी नंदन ठाकुर

Tags :
Kumbh Mela 2025Kumbh Mela 2025 newsMahakumbh 2025mahakumbh prayagrajradhepuri ji hath yogradhepuri ji maharaaj

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article