नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Mahakumbh 2025 : अमृत के समान है रुद्राक्ष, पांच तत्वों का है प्रतीक : रुद्राक्षधारी बाबा

बाबा ने रुद्राक्ष को भगवान शिव का आभूषण बताया, और कहा इसे पहनने से कई प्रकार की ऊर्जा प्राप्त होती है।
10:45 AM Jan 27, 2025 IST | Jyoti Patel

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे 'महाकुंभ मेले' पर हिन्द फर्स्ट लगातार आपके लिए अपडेट ला रहा है। हिन्द फर्स्ट की कई टीमें महाकुंभ से जुडी खबरें आप तक पहुंचाने के प्रयास में जुटी हैं। ऐसे में हमारी टीम ने ने महाकुंभ में आए रुद्राक्ष धारी बाबाओं से खास बातचीत की।

पंचतत्व का प्रतीक माना जाता है रुद्राक्ष

हिन्द फर्स्ट से बात करते हुए रुद्राक्ष धारण करने वाले रुद्राक्ष धारी बाबा (rudraksh dhari baba) ने बताया कि रुद्राक्ष को भी अमृत के समान पांच तत्वों का प्रतीक माना जाता है। बाबा ने रुद्राक्ष को भगवान शिव का आभूषण बताया, और कहा इसे पहनने से कई प्रकार की ऊर्जा प्राप्त होती है। इसका पानी को पीने से गंभीर बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं। बातचीत के दौरान जब बाबा से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बारे में पूछा गया, तो बाब ने जवाब में कहा कि अगर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है तो पहले सभी को एकजुट होना होगा।

सभी को महाकुंभ में आकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना चाहिए

बाबा में महाकुंभ (mahakumbh 2025) के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि सभी को महाकुंभ में आना चाहिए और ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना चाहिए। इस दौरान धर्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, जो लोग धर्म का पालन करते हैं और मंदिरों में सेवा करते हैं उन्हें पुण्य मिलता है। आपको बता दें, कि महाकुंभ में बड़ी संख्या में साधु-संन्यासी आए हुए हैं और लोग महाकुंभ में आए साधु-संन्यासियों का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने आपको धन्य महसूस कर रहे हैं। बाबा ने बताया उन्होंने अपने शरीर पर 51 किलों की रुद्राक्ष माला धारण की हुई है। उन्होंने कहा सभी को रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।

जानिए रुद्राक्ष के फायदों के बारे में

ये भी पढ़ेंAmrit Snan in February: फरवरी महीने की इन तिथियों पर होगा महाकुंभ में अमृत स्नान, जानें इन दिनों का महत्व

 

Tags :
2025mahakumbhinprayagrajAkhadas in Mahakumbhchaitangiri ji maharajimportance of rudrakshaMahakumbh 2025Mahakumbh Mela 2025 Date Shahi Snan in Mahakumbh Mela 2025rudraksha babarudraksha benefitrudrakshdhari baba

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article