Lalu Yadav: लालू यादव की सेहत अब कैसी ? दिल्ली AIIMS में ऑपरेशन के बाद आया ताजा अपडेट
Lalu Yadav Health Update: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर ताजा अपडेट आया है। (Lalu Yadav Health Update) लालू यादव का ऑपरेशन सफल रहा है, अब उन्हें ICU वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। लालू यादव को कल दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज तीन अप्रैल को उनका ऑपरेशन हुआ। लालू पिछले दो दिन से बीमार चल रहे हैं।
लालू यादव दिल्ली AIIMS में भर्ती
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें पिछले दो दिन से पीठ पर गहरे जख्म की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते दो अप्रैल को लालू यादव को दिल्ली के AIIMS अस्पताल लाया गया। यहां आज तीन अप्रैल को लालू यादव का ऑपरेशन किया गया, जो सफल रहा है। ताजा अपडेट है कि अब लालू यादव को अस्पताल के ICU वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल में उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी और परिवार के बाकी सदस्य भी मौजूद हैं।
डॉक्टर्स लगातार कर रहे निगरानी
लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में कार्डियो न्यूरो सेंटर की कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में एडमिट किया गया। यहां डॉक्टर्स की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। इसके साथ ही लालू यादव की सेहत को लेकर लगातार अपडेट भी दिया जा रहा है। जिससे समर्थकों को लालू यादव के स्वास्थ्य की पल पल की अपडेट मिलती रहे। इससे पहले बुधवार को लालू यादव को तबीयत बिगड़ने पर पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से देर रात ही उन्हें AIIMS ले आया गया।
लालू यादव के हाथ- पीठ पर घाव !
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लेकर बताया जा रहा है कि उनके हाथ और पीठ पर घाव हो गए। जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। इसीलिए उन्हें पहले पटना अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद दिल्ली एम्स अस्पताल में लाया गया। जहां आज उनका ऑपरेशन हुआ। लालू यादव डायबिटीज पेशेंट हैं। इसके अलावा हार्ट की समस्या से जूझ रहे हैं, लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट भी हो चुका है। इसकी वजह से उन्हें नियमित तौर पर चेकअप के लिए दिल्ली आना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: झोपड़ी टूटी, सपने नहीं! बुलडोजर के सामने अपनी किताबें बचाने दौड़ी 8 साल की बच्ची, खाई IAS बनने की कसम
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: 'US टैरिफ किन सेक्टर्स को तबाह कर देगा...?' लोकसभा में राहुल गांधी ने क्या बताया ?