नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हिमाचल में बड़ा हादसा, पुराना पुल टूटा, ऊपर से गुजर रहा टैंकर नदी में गिरा, मची हलचल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर बीती रात को एक पुल टूट गया और औट आनी-लूहरी-रामपुर को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे पर आवाजाही ठप्प...
01:41 PM Apr 12, 2025 IST | Rajesh Singhal

Kullu Bridge Collapse: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर बीती रात को एक पुल टूट गया और औट आनी-लूहरी-रामपुर को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे पर आवाजाही ठप्प हो गई है। घटना के दौरान पुल के ऊपर से गुजर रहा एक ट्रक भी नदी में गिर गया। हादसे के बाद लोगों ने टैंकर चालक को नदी से निकाला और अस्पताल भेजा है। उधर, बड़ी संख्या में हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियां फंस गई हैं।

जानकारी में पता चला है कि इस पुल का निर्माण 1970 के आसपास हुआ था। कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यहां पर अब बैली ब्रिज बनाने का ऐलान किया है। कुल्लू की तीर्थन और जीभी घाटी के लिए भी नेशनल हाईवे 305 पर आवाजाही होती है। इसके अलावा, कुल्लू को आनी और रामपुर होते शिमला को भी जोड़ता है। हालांकि, यहां पर मंगलौर के पास हाईवे पर रात को जब एक टैंकर पुल से गुजर रहा था तो यह पुल टूट गया। इस वजह से टैंकर नदी में गिर गया।

मैंगलोर पुल गिरने से एक शख्स घायल

मैंगलोर पुल कुल्लू जिले के बंजार तहसील और मंडी जिले के बलि चौकी को जोड़ता है। लेकिन शक्रवार रात ये टूट गया। हादसा उस समय हुआ जब पुल पर से एक बड़ा ट्रक गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि पुल की हालत पहले से ही खराब थी। जिसके चलते ट्रक समेत पूरा पुल ध्वस्त हो गया। इस घटना के बाद नेशनल हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी है।

वहीं, बंजार से भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि NH-305 पर मंगलौर में पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, और इससे दोनों ओर का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है। प्रशासन और हाईवे के अधिकारियों को अस्थाई मार्ग तैयार करने के निर्देश कर दिए गए हैं, लेकिन इसमें समय लग सकता है। अत: इस मार्ग पर आवागमन करने वाले सभी यात्रियों से निवेदन है कि अपनी यात्रा पुनः निर्धारित करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

जर्जर पुल पर आवाजाही बंद क्यों नहीं हुई?

मैंगलोर पुल को साल 1970 में बनाया गया था, पुराना होने की वजह से इसकी हालत जर्जर हो चुकी थी। सवाल ये है कि जब पुल की हालत पहले से खराब थी तो इसे समय रहते बंद क्यों नहीं किया गया। किसी हादसे का इंतजार क्यों किया जाता रहा। प्रशासन की नजर से इसकी जर्जर हालत कैसे छिपी रही। इस हादसे की वजह से कुल्लू से बंजार और आनी की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बाधित है। इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़े:  कर्नाटक में MGNREGA फर्जीवाड़ा! साड़ी पहनकर पुरुषों ने खिंच वाई फोटो, लाखों रुपए बटोरे

 

यह भी पढ़े: Chenab Bridge: अब श्रीनगर तक मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, 1,315 मीटर ऊंचे चिनाब ब्रिज से गुजरेगी वंदे भारत

 

Tags :
55 साल पुराना पुल टूटा55-Year-Old Bridge CollapseBanjar road disasterHimachal bridge collapseHimachal Pradesh accidentHIMACHAL PRADESH NEWSHimachal Pradesh News TodayKullu Breaking NewsKullu Bridge CollapseKullu Manali NewsTanker Falls in Riverहिमाचल न्यूजहिमाचल पुल दुर्घटनाहिमाचल प्रदेश समाचारहिमाचल ब्रेकिंग न्यूजहिमाचल में दुर्घटना

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article