नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पटना में खान सर गिरफ्तार, नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों के साथ कर रहे थे प्रदर्शन

पटना के जाने-माने शिक्षक खान सर को पुलिस ने शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार किया है। वो नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे
08:54 PM Dec 06, 2024 IST | Girijansh Gopalan
खान सर

देशभर में फेमस पटना के जाने-माने शिक्षक खान सर को पुलिस ने शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार किया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक खान सर को गर्दनीबाग थाने में बंद किया गया है। उनके साथ छात्र नेता दिलीप को भी हिरासत में लिया गया है। बता दें कि खान सर गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों के साथ 70वीं बीपीएससी पीटी में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे थे।

खान सर गिरफ्तार

बता दें कि बीपीएससी (BPSC) 70वीं की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटना के बेली रोड से लेकर गर्दनीबाग इलाके में आज अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया था। वहीं छात्र चेयरमैन से मिलने बिहार लोक सेवा आयोग ऑफिस जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया है। पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया है। इसके बाद अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे थे। जिसके बाद आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में जाने-माने शिक्षक खान सर और गुरु रहमान भी पहुंचे थे।

मजिस्ट्रेट के सामने पेशी

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कोचिंग संचालक खान सर को गर्दनीबाग थाने से पुलिस टीम मजिस्ट्रेट के सामने लेकर गई है। वहीं गिरफ्तारी या हिरासत को लेकर असमंजस बरकरार है। धरनास्थल पहुंचे खान सर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग बिलकुल जायज है। उन्होंने कहा कि हम लोगों के कहने पर ही अभ्यर्थी यहां पर आए हैं। नॉर्मलाइजेशन हम रद्द कराएंगे,हम बच्चों का मान रखेंगे। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों का समय खराब होगा, तो बीपीएससी की डेट आगे बढ़ानी होगी। वहीं सर्वर प्रॉब्लम की वजह से जो छात्र फॉर्म नहीं भर पाए थे, उन्हें एक दिन का समय दिया जाना चाहिए।

बीपीएससी चेयरमैन ने क्या कहा

बीपीएससी चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने इस मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगली परीक्षा से नॉर्मलाइजेशन जरूर लागू होगा। उन्होंने कहा कि 71वीं पीटी परीक्षा से नॉर्मलाइजेशन लागू होगा। चेयरमैन ने अभ्यर्थियों से की अपील करते हुए कहा कि नॉर्मलाइजेशन जब लागू हुआ ही नहीं तो विरोध क्यों? विज्ञापन में सभी चीजों की जानकारी दी गई थी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी छोड़कर बेवजह प्रदर्शन करना गलत है। जब एक शिफ्ट और एक ही दिन में परीक्षा ली जा रही तो फिर नॉर्मलाइजेशन कहां से लागू हुआ? मल्टीपल सेट के बारे में पहले से विज्ञापन में बताया गया है।

Tags :
arrestarrestedBihar governmentBPSCGovernment OrderKhan SirKhan Sir arrestedPatnaPatna in protest against normalizationPolicepolice arrestedstudent movementखान सरखान सर गिरफ्तारगिरफ्तारगिरफ्तारीछात्र आंदोलनछात्रों का आंदोलननॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटनापटनापुलिसपुलिस ने किया गिरफ्तारबिहार सरकारबीपीएससीसरकारी आदेश

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article