• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kerala: मदरसा टीचर को 187 साल जेल की सजा ! कोविड के दौरान आरोपी ने क्या किया?

केरल की एक अदालत ने मदरसा टीचर को 187 साल जेल की सजा दी है। मामला किशोरी से बार-बार दुष्कर्म का है।
featured-img

Kerala POCSO Court: केरल में एक अपराधी को 187 जेल की सजा देने का मामला आया है। यह फैसला पॉक्सो अदालत की ओर से सुनाया गया है। (Kerala POCSO Court) अब अदालत के इस फैसले को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है मदरसा टीचर ने क्या अपराध किया? जिसके लिए उसे 187 साल की जेल की सजा दी गई है। क्या है पूरा मामला ? आपको बताते हैं...

मदरसा टीचर को 187 साल की सजा

केरल की कन्नूर की पॉक्सो अदालत ने मदरसा टीचर को 187 साल जेल की सजा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला यौन हमले से जुड़ा है। आरोपी ने कोविड के दौरान साल 2020 में 13 साल की किशोरी पर यौन हमला किया था। इसके बाद भी आरोपी ने लड़की के साथ कई बार रेप किया। जिसके बाद लड़की असहज महसूस करने लगी। पेरेंट्स उसे इस तरह परेशान देखकर काउंसलर के पास ले गए, तब घटना का खुलासा हुआ। इससे पहले साल 2018 में भी वह एक बच्ची के साथ यौन अपराध कर चुका था।

Kerala POCSO Court

कोविड के दौरान किशोरी से किया रेप

आरोपी मदरसा टीचर के अपराध के बारे में पता लगने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। अब इस मामले में पॉक्सो अदालत का फैसला आया है। पॉक्सो अदालत ने आरोपी मदरसा टीचर को 187 साल की सजा दी है। पॉक्सो अदालत का यह फैसला अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी को इतनी लंबी सजा क्यों दी गई? इसके पीछे आरोपी के बार-बार अपराध करने को वजह बताया जा रहा है।

देशभर में हो रही इस फैसले की चर्चा

मदरसा टीचर को अलग-अलग धाराओं में अलग-अलग सजा दी गई हैं। भारत में इतनी लंबी सजा देने के फैसले देखने को नहीं मिलते हैं। ऐसे में नाबालिग लड़की के साथ बार-बार रेप के इस मामले में पॉक्सो अदालत के फैसले ने सबका ध्यान खींचा है। अब अदालत के इस फैसले को लेकर चर्चा चल रही है।

यह भी पढ़ें: जब ओम पुरी ने शादी से एक दिन पहले कबूली थी मेड संग संबंध की बात, सीमा कपूर ने सालों बाद किया खुलासा

यह भी पढ़ें: Crime News: कोर्ट ने पीड़िता से क्यों कहा 'दुष्कर्म के लिए तुम खुद जिम्मेदार!', HC ने दुष्कर्मी को दी जमानत!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज