• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कठुआ में सनसनी घर में से आंतकी...पत्नी से मांग लिया खाना... इसके बाद जो हुआ वो चौकाने वाला था

जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले में आंतकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। इसी बीच बीती रात काठुआ के एक गांव में तीन आंतकियों को देखे जाने की खबर सामने...
featured-img

Kathua Terrosist Attack : जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले में आंतकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। इसी बीच बीती रात काठुआ के एक गांव में तीन आंतकियों को देखे जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आंतकी गांव में घुसकर एक हिंदू परिवार के घर पहुंचकर खाने की मांग की है। (Kathua Terrosist Attack )हांलाकी परिवार ने डर के बावजूद खाना देने से इंकार कर दिया और चुपके से थाने में जाकर पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी।

घर में घुस गए आंतकी

घाटी के जुथाना और कठुआ के अन्य पहड़ी इलाकों में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। दो दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने कठुआ जिले में दो आतंकियों को मार कर उनके हथियार बरामद किए थे, जबकी अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने फरार आंतकियों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए है। लेकिन अभीब पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। जुथाना में आंतकवाद विरोधी मंगलवार को दसवे दिन में प्रवेश कर चुका है।

लेकिन तीन आंतकी अभी फरार  है, जिनकी तलाश में छापमारी की जा रही है। इस क्रम में आंतकी संगठन के सरगना मोहम्मद लतीफ के छह परिजनों को हिरासत में लिया है, आंशका है कि उन्होंने आंतकियों को सहायता पहुंचाई होगी।

गौरतलब है कि मोहम्मद लतीफ पिछले साल सेना के काफिले पर हुए आंतकी हमले के बाद सुरक्षाबलों के राडार पर आया था। उस पर आंतकियों की मदद करने का आरोप लगा था और फिलहाल वह पब्लिक सेफ्टी एक्ट में जेल में बदं है।

ये भी पढ़ें:

Drishti IAS: क्या दृष्टि IAS को खरीदने का प्लान बना रहा फिजिक्सवाला? जानें पूरा मामला

New Rules From 1 April: नए वित्त वर्ष की नई गाइडलाइन! 1 अप्रैल से बदलेंगे ये नियम, जानिए आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज