नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों की घेराबंदी जारी

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में जुथाना के अंबा नाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
10:32 AM Mar 27, 2025 IST | Ritu Shaw

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के राजबाग थाना क्षेत्र में जुथाना के अंबा नाल इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में पांच संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया।

जानकारी के मुताबिक, ये संदिग्ध आतंकी उज्ज दरिया से सुफैन के रास्ते इस इलाके तक पहुंचे थे। जैसे ही सुरक्षा एजेंसियों को इनकी मौजूदगी की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत घेराबंदी शुरू कर दी। मुठभेड़ पिछले दो घंटे से जारी है, और सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है ताकि आतंकियों के बच निकलने की कोई संभावना न रहे। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

इस ऑपरेशन से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: Weather News: हिमाचल में बर्फबारी और मैदानी राज्यों में लू, कैसा रहेगा मौसम?

Tags :
Cordon and Search Operationencounter in jammu kashmirEncounter in KathuaEncounter in RajbaghGunfightJammu Encounterjammu kashmir encounterKashmir EncounterKathua Encounterkathua-stateMilitantsRajbagh Police Stationsecurity forcesterrorists

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article