Karnataka: कर्नाटक में मुस्लिमों की आबादी सबसे ज्यादा! जातिगत जणगणना डेटा लीक से मुश्किल में फंसेगी कांग्रेस?
Karnataka Caste Census Data Leak: कर्नाटक में जातिगत जनगणना का डेटा लीक होने से कांग्रेस मुश्किल में घिरती दिख रही है। (Karnataka Caste Census Data Leak) कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने जातिगत जनगणना कराई थी, जिसका डेटा लीक होने के बाद सामने आया है कि यहां मुस्लिम समुदाय की आबादी सबसे ज्यादा है। जबकि कर्नाटक की सबसे ज्यादा प्रभावशाली वोक्कालिगा और लिंगायतों की संख्या से कम है। इस सेंसस में मुस्लिम कोटा दोगुना करने की सिफारिश भी की गई है। जिसके बाद माना जा रहा है कि अब कांग्रेस का जातिगत जनगणना का दांव उल्टा पड़ सकता है।
कर्नाटक में मुस्लिम आबादी ज्यादा
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की ओर से जातिगत जनगणना करवाई थी। जातिगत जनगणना में जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण का कोटा तय करने की सिफारिश भी की गई है। मगर कांग्रेस का यह दांव अब उल्टा पड़ता दिख रहा है। जातिगत जनगणना का डेटा लीक होने के बाद जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें खुलासा हुआ है कि कर्नाटक में मुस्लिमों की आबादी कर्नाटक में प्रभाव रखने वाली लिंगायत और वोक्कालिगा जातियों से भी ज्यादा है। जातिगत जनगणना में मुस्लिमों का कोटा दोगुना करने की सिफारिश भी की गई है।
मुस्लिम कोटा बढ़ाने की सिफारिश
जातिगत जनगणना की लीक रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक में मुसलमानों की आबादी 75.2 लाख है। जबकि वोक्कालिगा समुदाय की आबादी 61.6 लाख है। वहीं लिंगायतों की संख्या भी 66.3 लाख ही है। रिपोर्ट से जाहिर हो रहा है कि कर्नाटक में मुसलमानों की आबादी लिंगायत और वोक्कालिगा से कहीं ज्यादा है। इस हिसाब से जातिगत जनगणना रिपोर्ट में मुसलमानों का आरक्षण कोटा 4 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी करने की सिफारिश भी की गई है। इस रिपोर्ट के लीक होने के बाद से ही कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है।
डेटा लीक से मुश्किल में घिरी कांग्रेस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जातिगत जनगणना के पैरोकारी करते रहे हैं। राहुल गांधी का कहना है कि जातिगत जनगणना से जिसकी जितनी आबादी होगी, उसे उतना फायदा दिया जाएगा। अब कर्नाटक में जातिगत जनगणना की लीक रिपोर्ट में सामने आया है कि यहां मुस्लिमों की आबादी लिंगायत और वोक्कालिगा से भी ज्यादा है। लीक रिपोर्ट में मुस्लिमों का आरक्षण कोटा भी दोगुना करने की सिफारिश की गई है। इससे कांग्रेस मुश्किल में घिर सकती है और उसे लिंगायत और वोक्कालिगा के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा में महिलाओं ने सुनाई आपबीती तो अबू आजमी ने भाजपा पर ही लगा दिया दंगे का आरोप
यह भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: अब नहीं चलेगा 'सुपर 30' का जादू, कांग्रेस मांगेगी जीत की गारंटी वाली सीटें
.