• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kapil Sibal: ना संसद...ना सुप्रीम कोर्ट ! कपिल सिब्बल ने क्या बताया कौन है सुप्रीम पावर?

न्यायपालिका और कार्यपालिका को लेकर छिड़ी बहस को लेकर अब कपिल सिब्बल का भी बयान आया है।
featured-img

Kapil Sibal On Supreme Court: देश में न्यायपालिका और कार्यपालिका के अधिकार क्षेत्र को लेकर पिछले तीन चार दिन पहले छिड़ी बहस अब भी जारी है। (Kapil Sibal On Supreme Court) इस बीच उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ताजा बयान में संसद को सुप्रीम बताया है। तो अब इस मामले में कपिल सिब्बल का भी बयान आ गया है। कपिल सिब्बल ने कहा है कि ना सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम है और ना ही संसद सुप्रीम है। कपिल सिब्बल ने किसे देश में सर्वोच्च बताया? जानते हैं...

संसद-सुप्रीम कोर्ट पर बहस जारी है..

सुप्रीम कोर्ट की ओर से राज्यपाल और राष्ट्रपति के लिए समय सीमा तय करने से जुड़े एक मामले से देश में न्याय पालिका और कार्यपालिका को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सियासी दलों के नेताओं के बीच इस बात की बहस चल रही है कि संसद और सुप्रीम कोर्ट में कौन बड़ा है। इस बीच इस मामले में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बयान आया, जिसमें उन्होंने संसद को सर्वोच्च बताया और कहा कि देश में संसद से ऊपर कोई नहीं है। इसके कुछ ही देर बाद इस मुद्दे पर कपिल सिब्बल का बयान आया है।

Kapil Sibal On Supreme Court

कपिल सिब्बल ने बताया सुप्रीम कौन

कपिल सिब्बल का कहना है कि ना तो संसद सर्वोच्च है और ना ही कार्यपालिका सर्वोच्च है। देश में संविधान सर्वोच्च है। कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि संविधान के प्रावधानों की व्याख्या सुप्रीम कोर्ट की ओर से की जाती है। संसद के पास कानून पारित करने का पूरा अधिकार है। वहीं संविधान की व्याख्या करना और न्याय करना सर्वोच्च न्यायालय का दायित्व है। कपिल सिब्बल ने कहा कि शीर्ष अदालत के जिस फैसले पर आलोचना की गई, वह फैसले संवैधानिक मूल्यों के अनुरुप और राष्ट्रीय हित से प्रेरित हैं।

क्यों छिड़ी अधिकार क्षेत्र पर बहस?

न्यायपालिका और कार्यपालिका के अधिकार क्षेत्र को लेकर बहस सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद शुरु हुई। जिसमें राज्य सरकार की ओर से भेजे गए बिलों को पास करने के लिए राष्ट्रपति के लिए समय सीमा तय करने की बात कही गई थी। इसके बाद उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद से ही देश में इस बात पर बहस छिड़ी हुई है कि सुप्रीम कोर्ट और संसद में सुप्रीम कौन है। यह बहस अभी तक जारी है।

यह भी पढ़ें: Vice President Jagdeep Dhankhar: संसद और SC में कौन सुप्रीम ? उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ क्या बोले ?

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की गूंज…क्या आप जानते हैं सबसे पहले कहां लगा था अनुच्छेद 356? जानिए पूरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज