नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

झारखंड में भीषण ट्रेन! हादसा मालगाड़ियों की टक्कर से मचा हाहाकार...लोको पायलट समेत 3 की दर्दनाक मौत

झारखंड में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई...
10:02 AM Apr 01, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jharkhand Train Accident: झारखंड में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई। (Jharkhand Train Accident) एक खाली मालगाड़ी काे कोयले से लदी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी इस भीषण हादसे में दो लोको पायलट की समेत तीन लोगों की मौत की पुष्ठी हुई है।

जानिए कैसे हुआ हादसा?

ये घटना साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र पर स्तिथ फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर हुई है। जानकारी के मुताबिक, फरक्का की ओर से आ रही खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी जब कि ललमटिया की ओर से जा रही कोयला लदे थ्रूपास मालगाड़ी ने इसे जोरदार टक्कर मार दिया। यह घटना सुबह 3: 30 बजे की बताई गई है।

दो लोको पायलटों की मौत

झारखंड के साहिबगंज में हुए इस भीषण रेल हादसे में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में चार से पांच रेलकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों का इलाज फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में चल रहा है। घटना के बाद प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

मालगाड़ी के इंजन में लग गई आग

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हुई जिसके बाद मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। ये मालगाड़ी कोयला ले जा रही थी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हुई है। सीआईएसएफ के जवान भी घायल बताए जा रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:

कठुआ में सनसनी घर में से आंतकी…पत्नी से मांग लिया खाना… इसके बाद जो हुआ वो चौकाने वाला था

पत्नी ने वाइपर से की पति की कुटाई, कहा- “तेरा हाल भी सौरभ जैसा कर दूंगी” , Video वायरल

Tags :
Coal-Laden Train CrashFatal Train Accident JharkhandJharkhand newsJharkhand News in Hindijharkhand news todayJharkhand Railway TragedyJharkhand Train AccidentLocopilot Death SahibganjRail Accident SahibganjSahibganj Train CollisionSahibganj Train Crash Latest Newsकोयला मालगाड़ी हादसाझारखंड कोल ट्रेन टक्करझारखंड न्यूजझारखंड मालगाड़ी टक्करझारखंड रेल हादसाझारखंड समाचाररेल दुर्घटनालोको पायलट की मौतसाहिबगंज रेल टक्कर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article