झारखंड में भीषण ट्रेन! हादसा मालगाड़ियों की टक्कर से मचा हाहाकार...लोको पायलट समेत 3 की दर्दनाक मौत
Jharkhand Train Accident: झारखंड में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई। (Jharkhand Train Accident) एक खाली मालगाड़ी काे कोयले से लदी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी इस भीषण हादसे में दो लोको पायलट की समेत तीन लोगों की मौत की पुष्ठी हुई है।
जानिए कैसे हुआ हादसा?
ये घटना साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र पर स्तिथ फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर हुई है। जानकारी के मुताबिक, फरक्का की ओर से आ रही खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी जब कि ललमटिया की ओर से जा रही कोयला लदे थ्रूपास मालगाड़ी ने इसे जोरदार टक्कर मार दिया। यह घटना सुबह 3: 30 बजे की बताई गई है।
दो लोको पायलटों की मौत
झारखंड के साहिबगंज में हुए इस भीषण रेल हादसे में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में चार से पांच रेलकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों का इलाज फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में चल रहा है। घटना के बाद प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
मालगाड़ी के इंजन में लग गई आग
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हुई जिसके बाद मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। ये मालगाड़ी कोयला ले जा रही थी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हुई है। सीआईएसएफ के जवान भी घायल बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
कठुआ में सनसनी घर में से आंतकी…पत्नी से मांग लिया खाना… इसके बाद जो हुआ वो चौकाने वाला था
पत्नी ने वाइपर से की पति की कुटाई, कहा- “तेरा हाल भी सौरभ जैसा कर दूंगी” , Video वायरल
.