JD Vance: अमेरिकी उप राष्ट्रपति की PM मोदी से मुलाकात, परिवार के साथ पहुंचे PM आवास, एनर्जी-डिफेंस सेक्टर पर क्या बात हुई?
JD Vance Meets PM Modi: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस भारत की यात्रा पर है। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, (JD Vance Meets PM Modi)इस दौरान उनकी पत्नी और तीनों बच्चे भी साथ रहे। इसके बाद जेम्स डेविड परिवार के साथ ही दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने करीब एक घंटे तक पूजा अर्चना की। यहां पूजा अर्चना के बाद जेम्स डेविड जयपुर दौरे रवाना हुए। अमेरिकी उप राष्ट्रपति भारत की चार दिन की यात्रा पर आए हैं।
PM मोदी से मिले अमेरिकी उप राष्ट्रपति
अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस सोमवार को भारत दौरे पर पहुंचे। वह पत्नी और तीनों बच्चों के साथ दिल्ली पहुंचते ही पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। पीएम मोदी ने अपने आवास के गेट पर पहुंचकर सपरिवार आए अमेरिकी उप राष्ट्रपति को रिसीव किया। अमेरिकी उप राष्ट्रपति और उनके बच्चों ने पीएम मोदी के साथ काफी वक्त बिताया। इस दौरान पीएम मोदी ने बेंस, उनकी पत्नी-बच्चों को पीएम आवास के गार्डन की सैर करवाई, तो बच्चों को मोरपंख का गिफ्ट भी दिया।
एनर्जी- डिफेंस सेक्टर को लेकर हुई चर्चा
जेम्स डेविड वेंस के साथ पीएम मोदी की मुलाकात दिल्ली स्थित 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई। पीएम मोदी ने वेंस और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी की। इस बैठक में ट्रेड डील, एनर्जी और डिफेंस सेक्टर को लेकर पारस्परिक सहयोग बढ़ाने पर बात हुई। इससे पहले दिल्ली पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड को रिसीव किया। एयरपोर्ट पर अमेरिकी उप राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। जेम्स डेविड ने दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के भी दर्शन किए।
अब पिंकसिटी की सैर करेंगे जेम्स डेविड
दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात और अक्षरधाम मंदिर के दर्शनों के बाद अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस जयपुर के लिए रवाना हुए। वह देर शाम जयपुर पहुंचे, अमेरिकी उप राष्ट्रपति का जयपुर में आमेर महल सहित कई जगह घूमने का कार्यक्रम है। अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस परिवार के साथ भारत की चार दिन की यात्रा पर आए हैं। इस दौरान वह दिल्ली, जयपुर के साथ आगरा का दौरा भी कर सकते हैं। अमेरिकी उप राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता संदिग्ध ? लखनऊ हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
यह भी पढ़ें: Waqf Act: सऊदी अरब में वक्फ पर सरकार का कंट्रोल ! भारत से कितना अलग कानून?
.