नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जड़ से खत्म होगा आतंकवाद! जम्मू-कश्मीर में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, करोड़ों की संपत्ति जब्त

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में गंदेरबल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.47 करोड़ रुपए....
12:44 PM Apr 11, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में गंदेरबल पुलिस ने  बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.47 करोड़ रुपए मूल्य की अचल संपत्ती जब्त की है। यह संपत्ति 09 कनाल और 07 मरला कृषि भूूमि के रुप में चिन्हित की गई है। (Jammu Kashmir News) पुलिस के अनुसार...यह जमीन तीन ऐसे व्यक्तियों की है जो अवैध रुप से पाकिस्तान जाकर वहां हथियार और गोला बारुद की ट्रेनिंग ले चुके है।

पाकिस्तान में ली थी हथियारों की ट्रेनिंग

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गंदेरबल की अदालत ने थाना खीरबावनी के एफआईआर नंबर 48/2009 (धारा 13 यूएपीए) के तहत आदेश पारित किया। आदेश के तहत 3 आतंक समर्थकों की संपत्ति जब्त की गई, जिनमें फिरदौस अहमद वानी (त्रीसा सफापोरा), मोहम्मद रमजान भट (बटपोरा सफापोरा), और मोहम्मद अयूब गनी (पहलीपोरा सफापोरा) शामिल हैं। तीनों ने कथित रूप से पाकिस्तान में अवैध हथियार प्रशिक्षण प्राप्त किया था। यह कार्रवाई यूएपीए के तहत आने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की रणनीति का हिस्सा है। यह गंदेरबल पुलिस के उन तत्वों के विरुद्ध लगातार प्रयासों को दर्शाता है, जो सार्वजनिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं। प्रवक्ता ने इसे “जीरो टॉलरेंस” नीति का प्रतीक बताया और कहा कि यह कदम समाज में डर पैदा करने वालों के लिए स्पष्ट चेतावनी और निवारक भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें: US Tariff: भारत पर 26% एक्स्ट्रा टैरिफ स्थगित.... अमेरिका से आई क्या राहत की खबर?

यह भी पढ़ें: सेंसेक्स में 1400 अंकों की जबरदस्त उछाल, मार्केट खुलते ही ₹7 लाख करोड़ की बंपर कमाई

Tags :
Anti-Terror OperationGanderbal Police ActionJammu-Kashmir NewsKashmir anti-terror operationTerrorist Property SeizedZero Tolerance Policyआतंक विरोधी अभियानआतंकवाद पर कार्रवाईआतंकियों की संपत्ति जब्तगंदेरबल पुलिसजम्मू कश्मीर पुलिस न्यूजजम्मू कश्मीर समाचारजीरोें टॉलरेंस नीतियूएपीए एक्टराष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article