नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, शहीद हुआ सेना का JCO, किश्तवाड़ में 3 आतंकी ढेर

शनिवार को जम्मू जिले के अखनूर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान 9 पंजाब रेजिमेंट के JCO कुलदीप चंद शहीद हो गए। यह मुठभेड़ शुक्रवार रात को अखनूर...
10:41 AM Apr 12, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jammu Kashmir Encounter News: शनिवार को जम्मू जिले के अखनूर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान 9 पंजाब रेजिमेंट के JCO कुलदीप चंद शहीद हो गए। यह मुठभेड़ शुक्रवार रात को अखनूर के केरी बट्टल इलाके में शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और ऑपरेशन जारी है। सेना ने X (पूर्व ट्विटर) पर इस घटना की जानकारी दी। (Jammu Kashmir Encounter News) वहीं, शुक्रवार को किश्तवाड़ जिले के घने जंगलों में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने शुक्रवार देर रात तक 3 आतंकियों को मार गिराया। ऑपरेशन रात से चल रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। इनमें टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल है। इससे पहले 4 और 5 अप्रैल की दरमियानी रात जम्मू में LoC पर आरएस पुरा सेक्टर पर BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। वहीं, 1 अप्रैल को LoC पर सेना के एनकाउंटर में 4-5 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मारा गया था। घटना पुंछ में LoC पर कृष्णा घाटी सेक्टर के फॉरवर्ड एरिया में हुई थी।

सेना ने शहीद JCO को श्रद्धांजलि दी

व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “GOC व्हाइट नाइट कोर और सभी सैनिक सूबेदार कुलदीप चंद की सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। वे आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए चलाए गए ऑपरेशन का नेतृत्व करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।”

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्होंने संयुक्त अभियान शुरू किया। अधिकारी ने कहा कि तीन आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है। इसका मतलब है कि इलाके में अभी भी तलाशी चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वे कौन थे और किस संगठन से जुड़े थे।

सैनिकों की तारीफ

इससे पहले दिन में उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने किश्तवाड़ में एक आतंकी को मार गिराने के लिए सैनिकों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सेना इस क्षेत्र को आतंकवाद से मुक्त रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तरी कमान ने X पर लिखा, लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिंद्र कुमार, आर्मी कमांडर, उत्तरी कमान, किश्तवाड़ में चल रहे ऑपरेशन में एक आतंकी को मार गिराने के लिए व्हाइट नाइट कॉर्प्स की त्वरित कार्रवाई और सटीक निष्पादन की सराहना करते हैं। भारतीय सेना जम्मू और कश्मीर को आतंक-मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।

कठुआ और राजौरी में सर्च ऑपरेशन 

1 अप्रैल को LoC से सटे इलाके में 3 माइन ब्लास्ट हुए और पाकिस्तान की ओर से फायरिंग भी हुई थी। दावा है कि इसी समय आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग की थी। जिसमें 4 से 5 घुसपैठियों मारे गए। फायरिंग और ब्लास्ट को लेकर सेना ने कहा....एक अप्रैल को LoC के उस पार से पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ की कोशिश की। इसके कारण कृष्णा घाटी सेक्टर में एक माइन ब्लास्ट हुआ।

पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के फायरिंग की और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया।' सेना ने कहा- हमारे सैनिकों ने फायरिंग का जबाव दिया। स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। भारतीय सेना LoC पर शांति बनाए रखने के लिए साल 2021 के DGSMO समझौते को बनाए रखने की अपील करती है। इधर कठुआ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। राजौरी जिले में सुंदरबनी के सिया बदराई इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान तलाया गया। यह इलाका बॉर्डर से सटा हुआ है। जून 2024 में आतंकियों ने यहां पर शिव खोरी से लौट रही बस पर हमला किया था।

पांच आतंकियों में मारे गए थे दो आतंकी

इससे पहले 3 मार्च को पुलिस की एक टीम कठुआ जिले के हीरानगर इलाके के सन्याल गांव में पहुंची। जहां पांच आतंकवादी देखे गए थे। सन्याल गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 4 किलोमीटर दूर है। इसलिए माना जा रहा है कि सन्याल गांव में देखे गए आतंकवादियों का समूह हाल ही में भारतीय सीमा में घुसा था। आतंकवादी सन्याल से भागकर सफियुन जाखोले इलाके में चले गए। पुलिस टीम ने आतंकवादियों के साथ लगातार मुठभेड़ की। इसमें दो आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें: ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स केसरी चैप्टर 2 दिखाना चाहते हैं अक्षय कुमार, कहा ‘अपनी गलती का एहसास करें’

यह भी पढ़ें: Happy Hanuman Jayanti 2025: आज हनुमान जयंती के दिन अपनों को भेजें ये विशेष सन्देश

Tags :
Akhnoor JCO MartyredArmy JCO ShaheedIndian Army OperationJaish-e-Mohammed Encounterjammu kashmir encounterJammu Kashmir Terror AttackKashmir NewsKishtwar Jaish Terrorists KilledSecurity Forces KashmirTerrorist Encounter 2025अखनूर में JCO शहीदआतंकियों के खिलाफ कार्रवाईकश्मीर सुरक्षा बल ऑपरेशनकिश्तवाड़ मुठभेड़जम्मू-कश्मीर आतंकवादजम्मू-कश्मीर एनकाउंटरजैश के आतंकी ढेरजैश-ए-मोहम्मद आतंकीभारतीय सेना का बलिदानसेना का सर्च ऑपरेशन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article