• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur Car Accident: पति-पत्नी, बेटा-बहू और रिश्तेदार… खाटू श्याम जा रहे थे, ट्रेलर से टकराई कार, सभी की मौत!

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जमवारामगढ़ इलाके में मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे-148 पर श्रद्धालुओं की कार तेज रफ्तार ट्रेलर...
featured-img

Jaipur Car Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जमवारामगढ़ इलाके में मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे-148 पर श्रद्धालुओं की कार तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में महिला और बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वह खांटू श्याम के दर्शन को जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मृतकों के शव कार में फंस गए थे, उन्हें बाहर निकालने के लिए गैस कटर से बॉडी काटनी पड़ी।

कार सवार सभी पांच  की मौके पर ही मौत

रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया- हादसा सुबह करीब 8 बजे मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुआ है। लखनऊ के रहने वाले सत्य प्रकाश (60), उनकी पत्नी रामा देवी (55), बेटा अभिषेक (35), बहू प्रियांशी (30) और 6 महीने की पोती वर्ना कार से खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए निकले थे। इसी दौरान नेकावाला टोल के पास कार और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। पांचों कार में बुरी तरह फंस गए थे। हादसे की सूचना पर रायसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आशंका है कि ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है। थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमाॅर्टम के लिए शवों को चंदवाजी स्थित निम्स हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा बन गई

मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में एक 12 महीने का मासूम बच्चा दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। परिवार के सभी सदस्य खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा बन गई।

यहां 13 महीने में 170 हादसे

दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे 148 पर 13 महीने में 170 सड़क हादसे हो चुके है। जिनमें 39 लोगों की मौत हो चुकी है और 163 लोग घायल हो चुके है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि अधिकतर हादसे ओवरटेक के चक्कर में हुए है। यूपी के लोग इसी हाइवे से खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जाते है। ऐसे में रविवार के दिन यह रूट काफी व्यस्त रहता है। टू लेन हाईवे पर अक्सर ओवरटेक के चक्कर में हादसे हो जाते है। काफी समय से इस हाईवे को फोरलेन करने की मांग उठ रही है। लेकिन, अब तक ऐसा नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें: मनीष गुप्ता विवादों में! AAP बोली- दिल्ली सरकार पति चला रहे, तस्वीरों ने खोले राज!

यह भी पढ़ें:  तहव्वुर राणा की ‘पत्नी’ या पाक एजेंट? 26/11 की साजिश से जुड़ी ‘मिस्ट्री गर्ल’ की तलाश में जुटी NIA

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज