बलि से पहले काल ने मारा! जबलपुर में कार नदी में गिरी, चार की मौत, बकरा सही-सलामत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ।(Jabalpur News) दुर्घटना दोपहर करीब 3:30 से 3:45 बजे के बीच हुई। कार की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक का नियंत्रण अचानक वाहन से हट गया, जिससे यह हादसा हुआ।
बलि देने जा रहे थे, खुद बन गए शिकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी कार सवार एक धार्मिक अनुष्ठान के लिए जा रहे थे। जहां वे एक बकरे की बलि देने वाले थे। यह अनुष्ठान किसी स्थानीय देवता की मान्यता से जुड़ा था। हादसे के वक्त कार में एक बकरा भी मौजूद था, जिसे बलि के लिए ले जाया जा रहा था।
हादसे में बकरा बचा, इंसान नहीं
हैरानी की बात ये रही कि कार के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने और नदी में गिरने के बावजूद बकरा पूरी तरह सुरक्षित बच गया। जबकि कार में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चरगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में चौकीताल गांव के रहने वाले किशन पटेल (35), महेंद्र पटेल (35), सागर पटेल (17) और राजेंद्र पटेल (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मनोज प्रताप (35) और जितेंद्र पटेल लोधी (36) गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। दो घायलों को तत्काल जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।
यह भी पढ़े: पति गया बाहर कमाने, सास ने पत्नी की करवा दी बॉयफ्रेंड से शादी
यह भी पढ़े: बिहार की सियासत में ‘तीसरी ताकत’ की तलाश: क्या प्रशांत किशोर बदलेंगे खेल का मैदान?
.