नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शिकायत करना पड़ा भारी! घरेलू हिंसा पर वीडियो बनाकर जागरूक किया, फिर पत्नी के साथ गायब हो गया पति!

रिश्तों में प्यार, तकरार और समझौते आम होते हैं, लेकिन जब वही रिश्ता डर और प्रताड़ना का कारण बन जाए, तो हालात गंभीर हो जाते हैं। मध्य प्रदेश के...
09:05 PM Mar 30, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jabalpur Domestic Violence Case: रिश्तों में प्यार, तकरार और समझौते आम होते हैं, लेकिन जब वही रिश्ता डर और प्रताड़ना का कारण बन जाए, तो हालात गंभीर हो जाते हैं। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने घरेलू हिंसा को लेकर वीडियो बनाया और फिर अचानक गायब हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि उसकी पत्नी का भी कोई सुराग नहीं मिल रहा है। इस वीडियो में युवक आनंद दुबे ने अपनी पत्नी के व्यवहार का खुलासा करते हुए बताया कि वह उसे बहुत प्यार करता है और खुश रखने की हर संभव कोशिश करता है, लेकिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़े बढ़ जाते हैं।

पत्नी गुस्से में आकर उसे धमकी देती है, (Jabalpur Domestic Violence Case) गाली-गलौज की रिकॉर्डिंग कर लेती है और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है। यह वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में हलचल मच गई है। आनंद का परिवार परेशान है और पुलिस भी इस रहस्यमय मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। आखिर इस कहानी के पीछे क्या सच्चाई है? क्या आनंद ने खुद को किसी मुसीबत से बचाने के लिए यह कदम उठाया या फिर मामला इससे भी ज्यादा पेचीदा है?

घर में झगड़े के बाद युवक ने बनाया वीडियो, फिर हुआ गायब

जबलपुर के अधारताल इलाके में रहने वाले आनंद दुबे ने अपनी पत्नी निभा दुबे से घरेलू विवाद के बाद एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने दर्द को बयां किया। वीडियो में आनंद ने कहा कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है और उसे खुश रखने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन छोटी-छोटी बातों पर उसकी पत्नी झगड़ा करने लगती है।

आनंद ने आरोप लगाया कि गुस्से में आकर वह भी कुछ कह देता है तो उसकी पत्नी वीडियो रिकॉर्ड कर लेती है और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है। वीडियो में आनंद को यह कहते सुना जा सकता है—
"घरेलू हिंसा का शिकार सिर्फ महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी होते हैं।" वीडियो बनाकर आनंद ने इसे अपने परिवार को भेजा और फिर अचानक लापता हो गया।

पत्नी भी रहस्यमय ढंग से हुई लापता..

आनंद के गायब होने के बाद जब इस घटना की जानकारी उसकी पत्नी निभा को मिली, तो कुछ घंटों बाद वह भी अचानक गायब हो गई। अब दोनों ही लापता हैं और परिवार के लोग परेशान हैं। परिवार ने जब आनंद को फोन किया, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि उसकी पत्नी निभा भी लापता हो गई है और उसका फोन भी बंद आ रहा है। अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया... "आनंद दुबे और उनकी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।"

आनंद द्वारा बनाए गए वीडियो ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। वीडियो में आनंद अपने परिवार से माफी मांगते हुए दिखाई दे रहा है। वह कहता है..."मुझे माफ कर देना... मैंने जिंदगी में बहुत कुछ सहन किया, लेकिन अब नहीं सह सकता। मैं बहुत प्यार करता था, लेकिन बदले में मुझे क्या मिला?"

वीडियो के अंत में वह अपने ससुराल वालों से अपील करता है कि वे अपनी बेटी का इलाज करवाएं। इसके बाद वह कहता है..."कोई मुझे ढूंढने की कोशिश न करे, क्योंकि मैं अब मरा हुआ ही मिलूंगा।" इस इमोशनल वीडियो के सामने आने के बाद आनंद के परिवार वाले काफी घबराए हुए हैं।

पुलिस कर रही हर एंगल से जांच

यह पूरा मामला पुलिस के लिए एक रहस्य बन गया है। दोनों पति-पत्नी का एक साथ लापता होना कई सवाल खड़े कर रहा है...क्या आनंद को वाकई घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा? क्या पत्नी निभा को भी किसी खतरे का अहसास हुआ, इसलिए वह भी गायब हो गई? क्या दोनों ने साथ में कोई बड़ा कदम उठा लिया है? या फिर इसमें किसी तीसरे व्यक्ति का हाथ है? पुलिस इन सभी एंगल पर जांच कर रही है और आनंद व उसकी पत्नी को खोजने के प्रयास में जुटी हुई है।

घरेलू हिंसा का शिकार सिर्फ महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी होते हैं!

यह मामला सिर्फ एक गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं है, बल्कि समाज में एक गंभीर विषय पर ध्यान आकर्षित कर रहा है—पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा। आमतौर पर घरेलू हिंसा की बात आते ही महिलाओं को पीड़ित माना जाता है, लेकिन इस घटना ने यह सवाल खड़ा किया है कि क्या पुरुषों के खिलाफ होने वाली घरेलू हिंसा को भी उतनी ही गंभीरता से लिया जाता है? पुलिस फिलहाल इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। अब देखना होगा कि इस रहस्यमय घटना की सच्चाई कब सामने आती है।

यह भी पढ़ें:

घोटालों से भरी कांग्रेस सरकार की उलटी गिनती शुरू…’, पीएम मोदी बोले…BJP देगी हर घर को विकास की गारंटी!

Nitin Gadkari Meme: नितिन गडकरी ने खुद के मीम पर मारे ठहाके, मुस्कुराकर दिया गजब रिएक्शन

Tags :
breaking madhya pradesh newsDomestic AbuseDomestic ViolenceDomestic Violence CaseDomestic Violence ComplaintFamily disputeFamily Dispute News IndiaHusband MissingJabalpur Domestic Violence Casejabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMadhya Pradesh News in HindiMP Police InvestigationSocial Media Viral NewsViral Video Domestic AbuseViral Video on Social Mediaजबलपुर घरेलू हिंसा मामलासोशल मीडिया वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article