नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चीन के HMPV वायरस से क्या भारत को भी है डरने की जरूरत? जानें भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा

भारतीय स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि HMPV के फैलने से घबराने की जरूरत नहीं है। ये वायरस दूसरे अन्य वायरस की तरह, जो सामान्य सर्दी के कारण होता है।
07:06 PM Jan 04, 2025 IST | Shiwani Singh

चीन में एक बार फिर से वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। ये खौफ कोरोना से नहीं बल्कि एक नए ह्यूमन मेटाप्रेयूमों वायरस (china hmpv virus) की वजह से है। इस वायरस के कारण चीन में 16 से 22 दिसंबर के बीच सांस संबंधी वायरस जैसे कि मौसमी इन्फ्लुएंजा, राइनोवायरस, रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) और HMPV के मामलों में वृद्धि हुई है। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि चीन में कोरोना माहामारी जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि भारत को चीन के HMPV वायरस से कितना डरने की जरूरत है।

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की इस पर नजर

जानकारी के मुताबिक, भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत काम करने वाल नेशनल सेंटक फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) चीन में फैले इस वायरस पर नजर बनाए हुए है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि वे चीन के HMPV वायरस से जुड़े मामलों पर पूरी नजर रखे हुए है। कुछ ऐसी ख़बरें भी सामने भी आ रही हैं कि इस वायरस के फैलने की रफ्तार में बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है।

भारतीय स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने क्या कहा?

भारतीय स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अधिकारी डॉ. अतुल गोयल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के फैलने से घबराने की जरूरत नहीं है। ये वायरस दूसरे अन्य वायरस की तरह, जो सामान्य सर्दी के कारण होता है। इसके लक्षण बहुत बुजुर्ग और बहुत युवाओं में देखे जा सकते हैं।

चीन ने क्या कहा?

HMPV वायरस (china human metapneumovirus hmpv) को लेकर चीन ने भी बयान जारी किया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने बीते शुक्रवार को कहा कि सर्दियों के मौसम में स्वास्थ्य संबंधी वायरस चरम पर होते हैं। इससे डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वे देश की जनता और वहां आने वाले विदेशियों को आश्वत करना चाहते है कि चीन की सरकार सभी के स्वास्थ की परवाह करती है। उन्होंने कहा कि चीन में यात्रा करना एकदम सुरक्षित है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोई बयान जारी नहीं किया

बता दें कि चीन में HMVP वायरल के प्रसार को लेकर अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोई बयान जारी नहीं किया है। वहीं चीन ने भी वायरस को लेकर अपने देश में किसी भी तरह की इमरजेंसी का ऐलान नहीं किया है।

ये भी पढ़ेंः 

Tags :
china hmpv viruschina hmpv virus newschina human metapneumovirus hmpvHMPV virusHMPV वायरसindian health ministry on hmpv viruswhat is hmpvचीन HMPV वायरसचीन HMPV वायरस न्यूजचीन एचएमपीवी वायरस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article