• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

iPhone होगा अब लक्जरी! कीमत 3 गुना बढ़ने की संभावना, 3 लाख तक पहुंच सकता है!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अन्य देशों से आने वाले सामान पर भारी शुल्क (टैरिफ) लगाया है, जिससे iPhone की कीमतों में वृद्धि हो सकती है। ट्रंप का मानना है कि...
featured-img

iPhone Price Increase: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अन्य देशों से आने वाले सामान पर भारी शुल्क (टैरिफ) लगाया है, जिससे iPhone की कीमतों में वृद्धि हो सकती है। ट्रंप का मानना है कि इससे अमेरिकी कंपनियों को प्रोडक्शन के लिए अमेरिका में सुविधाएं स्थापित करने का प्रोत्साहन मिलेगा, और लाखों नई नौकरियों के अवसर उत्पन्न होंगे। (iPhone Price Increase) CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर Apple ने अमेरिका में iPhone का निर्माण शुरू किया, तो इसकी कीमत 3500 डॉलर (लगभग 3 लाख रुपए) तक पहुंच सकती है। वर्तमान में iPhone की कीमत 1000 डॉलर (लगभग 86,000 रुपए) है।  इसका कारण अमेरिका में हाईटेक फैक्ट्री के निर्माण और रखरखाव पर होने वाला उच्च खर्च है।

अमेरिका में iPhone निर्माण...खर्च और समय

अभी iPhone की अधिकांश उत्पादन प्रक्रिया चीन में होती है, जहां श्रम लागत कम होती है. हालांकि, अमेरिका में iPhone बनाने के लिए Apple को अरबों डॉलर खर्च कर नई फैक्टरी स्थापित करनी होगी. अगर कंपनी अमेरिका में अपनी सप्लाई चेन का 10 प्रतिशत भी स्थानांतरित करती है, तो इसके लिए तीन साल और 30 बिलियन डॉलर (लगभग 25,81,25,70,00,00 रुपए) का खर्चा आ सकता है।

एशिया पर निर्भरता और टैरिफ का असर

iPhone के विभिन्न पार्ट्स जैसे प्रोसेसर ताइवान, स्क्रीन साउथ कोरिया, और अन्य पार्ट्स चीन से आते हैं, जिनका असेंबल चीन में किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चेन के कारण Apple की लागत कम रहती है और मुनाफा ज्यादा होता है। हालांकि, नए टैरिफ की घोषणा के बाद Apple के शेयर 25 प्रतिशत तक गिर गए हैं। कंपनी अपनी चीन पर निर्भरता को कम करने के लिए भारत और ब्राजील जैसे देशों में उत्पादन की संभावना तलाश रही है, जहां टैरिफ कम हैं।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के ‘खाली’ घर में आया 1 लाख रुपये का बिजली बिल! बिजली बोर्ड ने बताया सच

यह भी पढ़ें:  दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार का बड़ा फैसला, 194 राजनीतिक नियुक्तियों पर चला बुलडोजर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज