नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Indian Railway: दिव्यांग, बुजुर्ग यात्रियों का सफर होगा आसान ! क्या करने जा रहा इंडियन रेलवे?

देश में बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला यात्रियों के लिए रेल का सफर अब और आसान होगा। रेलवे कुछ और सुविधाएं शुरु करने जा रहा है।
10:14 PM Apr 29, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Indian Railway News: भारतीय रेलवे सबसे बड़े रेल नेटवर्क के साथ अब यात्री सुविधाओं के लिए भी खास पहचान बनाने वाला है। रेलवे अपनी ट्रेनों में यात्री सुविधाओं में लगातार इजाफा कर रहा है, (Indian Railway News) यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच रेलवे अब वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए भी कुछ खास सुविधाएं मुहैया कराने जा रहा है। जिनके शुरु होने के बाद वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों के लिए रेल का सफर काफी आसान हो जाएगा।

रेल यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार

रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है, अब रेलवे के कोच आधुनिक तकनीक के साथ सुसज्जित नजर आने लगे हैं। यात्रियों को पहले के मुकाबले काफी सुविधाएं भी मिल रही हैं। इस बीच अब भारतीय रेलवे की ओर से वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और महिला यात्रियों के लिए सुविधाओं को विस्तार देने की कवायद की जा रही है। इन सुविधाओं के मूर्तरुप लेने के बाद दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे का सफर काफी आसान और आरामदायक हो जाएगा।

दिव्यांग, बुजुर्गों को मिलेगी लोअर बर्थ

रेलवे की ओर से यात्री सुविधा विस्तार में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक यात्रियों के लिए क्या किया जा रहा है। इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए लोअर बर्थ रिजर्व रखने की पहल शुरु करने जा रहा है। इसके तहत ट्रेन के स्लीपर क्लास में कुछ लोअर बर्थ वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और महिला यात्रियों के लिए आरक्षित की जाएंगी। इनमें थर्ड और सैकण्ड एसी कोच भी शामिल हैं। यानी अब वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और महिला यात्रियों को लोअर बर्थ के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

दिव्यांग यात्रियों के लिए सफर होगा आसान

रेलवे की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के साथ दिव्यांग और महिला यात्रियों के लिए यह सुविधा कब से शुरु होगी? यह अभी स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि यह कवायद शुरु हो गई है। कुछ दिनों बाद एक्सप्रेस से प्रीमियम ट्रेनों तक में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक यात्रियों के लिए इस तरह की सुविधाएं मिलना शुरु हो सकती हैं। जिससे बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिए रेलवे का सफर अब पहले की तुलना में और आसान हो जाएगा। उन्हें सफर में सीट को लेकर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में स्कूल फीस पर नहीं चलेगी मनमानी ! रेखा गुप्ता कैबिनेट ने लिया क्या बड़ा फैसला?

यह भी पढ़ें: ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, 1 मई से नए नियम होंगे लागू! जानिए नए नियम और फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट

 

Tags :
Amrit Bharat Railway StationsIndian Railway Newsrailway passengers facilitiestrain scheduleइंडियन रेलवेरेल यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article