• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Laser Weapon: गोला-बारुद नहीं अब साइलेंट ऑपरेशन ! भारत के लेजर वेपन से कांप उठेगा दुश्मन

भारत ने लेजर वेपन का परीक्षण किया है। दुनिया में अमेरिका, चीन, रुस और इजरायल के बाद भारत लेजर वेपन वाला 5वां देश है।
featured-img

India Laser Weapon: भारत अब स्टार वॉर्स जैसी ताकत से भी संपन्न हो गया है। अमेरिका, चीन, रुस और इजरायल के बाद अब भारत के पास भी लेजर वेपन है। (India Laser Weapon) जिसके बाद अब दुश्मन को तबाह करने के लिए गोला-बारुद की जरुरत नहीं रही। हमारा लेजर वेपन बिना धुएं-बारुद के ही दुश्मन को मार गिराएगा। DRDO की ओर से इस लेजर वेपन का परीक्षण किया गया है। क्या है लेजर वेपन? इससे हमारी ताकत कैसे बढ़ी? तफ्सील से समझिए...

भारत ने किया लेजर वेपन का परीक्षण

भारत की ताकत अब और बढ़ गई है। भारत पावरफुल लेजर वेपन वाले देशों की सूची में शामिल हो गया है। अभी तक अमेरिका, चीन, रुस और इजरायल के पास ही लेजर वेपन था। अब भारत भी लेजर वेपन से लैस हो गया है, इसके साथ ही भारत लेजर वेपन वाला पांचवां देश बन गया है। आंध्र प्रदेश के कुरनूल में नेशनल ओपन एयर रेंज में भारत के इस लेजर बेस्ड वेपन सिस्टम का परीक्षण किया गया। यह लेजर वेपन बेहद खास है, यह कुछ ही पल में दुश्मन के ड्रोन, मिसाइल को नेस्तनाबूद करने की ताकत रखता है।

India Laser Weapon

बिना गोला-बारुद के ही दुश्मन तबाह

हमने जिस लेजर बेस्ड डायरेक्टेड एनर्जी वेपन का परीक्षण किया है। इसकी एक खासियत यह भी है कि यह दुश्मन के जासूसी सेंसर को भी जाम कर देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षण के दौरान इस लेजर वेपन ने ड्रोन को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा टारगेट के सेंसर को भी पूरी तरह फेल कर दिया। इससे बिना गोला-बारुद के ही दुश्मन को तबाह किया जा सकता है। बिना आवाज के लेजर वेपन का साइलेंट अटैक इतनी तेजी से होता है कि दुश्मन को पता भी नहीं चलता और उसकी ड्रोन- मिसाइल राख में तब्दील हो जाती है।

भारत के पास अब स्टार वॉर्स जैसी ताकत

लेजर वेपन के परीक्षण के बाद अब हमारे पास स्टार वॉर्स जैसी ताकत है। यह लेजर वेपन लाइट की स्पीड से टारगेट पर हमला करता है और उसके हर ऑब्जेक्ट को काम करने से रोक देता है। यह बेहद किफायती है और इसे समुद्र से जमीन तक कहीं पर भी ले जाना बेहद आसान है। यह वेपन कई ड्रोन को एक साथ खत्म करने की ताकत रखता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक DRDO का यह शुरुआती प्रयास है। DRDO इससे भी ज्यादा क्षमता के वेपन तैयार करने पर काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें: इस आदमी ने अपने दांतों से खींची 279 टन वजनी ट्रेन! वीडियो देख रह जाएगें दंग

यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: 'स्वास्थ्य कारणों से मर सकता है तहव्वुर राणा' वकील ने चला क्या दांव? नहीं आया काम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज