• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सत्ता मिलते ही इलाज तय! वक्फ पर मसूद की गरज, बयान से मचा बवाल, जानें क्या बोले नेता जी!

वक्फ (संशोधन) कानून के विरोध में मुस्लिम संगठन देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अब इस पर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ...
featured-img

Imran Masood Waqf Act Statement: वक्फ (संशोधन) कानून के विरोध में मुस्लिम संगठन देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अब इस पर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ (संशोधन) कानून की कड़ी आलोचना करते हुए इसे असंवैधानिक बताया है। (Imran Masood Waqf Act Statement) कांग्रेस सांसद मसूद ने वादा किया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आने के एक घंटे के अंदर इस कानून को रद्द कर दिया जाएगा।

वक्फ कानून को नहीं किया जाएगा स्वीकार

इमरान मसूद ने कहा कि समंदर में तूफान आता है तो छोटी कश्तियां उसका मुकाबला नहीं कर सकतीं, इसके लिए बड़े जहाज़ की जरूरत होती है। इसलिए कश्तियों को छोड़िए और बड़े जहाज़ की तैयारी कीजिए। मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा कि हम सब हिंसा के खिलाफ हैं। कहा कि यह लड़ाई केवल मुसलमानों की नहीं, बल्कि संविधान की है। वक्फ संशोधन कानून लाकर संविधान को चोट पहुंचाई गई है, इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। भाजपा ने संविधान की आत्मा को कुचलने की कोशिश की है। इमरान ने अपील की कि लोग कानूनी दायरे में रहकर विरोध करें।

60 मिनट में ठीक कर देंगे....

हैदराबाद में ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल तेलंगाना और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक सभा में सहारनपुर से सांसद मसूद ने कहा, 'बस दुआ करें कि हम सत्ता में वापस लौटें। मैं आपसे वादा करता हूं, हम इस कानून को 60 मिनट में ठीक कर देंगे।' उन्होंने धार्मिक प्रथाओं के संरक्षण में वक्फ संपत्तियों के महत्व पर जोर दिया और वहां मौजूद लोगों से से सवाल किया कि बिना मस्जिद के आप नमाज कहां अदा करेंगे? बिना कब्रिस्तान के आप अपने मृतकों को कहां दफनाएंगे? छोटे राजनीतिक दलों पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, "तूफानी समुद्र में सिर्फ एक बड़ा जहाज ही तैर सकता है। छोटी नावें नहीं तैर सकती हैं। अगर तूफान से बचना है तो जहाज पर चढ़ो। वो जहाज कांग्रेस है।'

कांग्रेस ने जीती थी 400 से ज्यादा सीटें

कांग्रेस सांसद मसूद ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य अभी भी आकांक्षापूर्ण है, लेकिन कांग्रेस ने अतीत में 400 से ज्यादा सीटें जीतने के बाद भी कभी किसी समुदाय के अधिकारों का हनन नहीं किया। उन्होंने कहा, 'हमने कभी किसी नागरिक को यह महसूस नहीं होने दिया कि यह देश उनका नहीं है। हाल ही में मुर्शिदाबाद में वक्फ मुद्दे पर हुई हिंसा पर सांसद ने किसी भी तरह की अशांति की निंदा की है। उन्होंने युवाओं से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा, 'यह एक संवैधानिक लड़ाई है। अगर आप कानून से बाहर काम करते हैं, तो पूरा उद्देश्य विफल हो जाता है।

यह भी पढ़ें: वक्फ कानून पर बवाल! असम में हिंसा, भीड़ का पथराव, पुलिस-प्रशासन बेहाल, हालात बेकाबू

यह भी पढ़ें: Vaishakh Month 2025: परशुराम जयंती से अक्षय तृतीया तक, वैशाख महीने में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार, देखें लिस्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज