• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IIfA 2025 : आईफा अवार्ड्स ने पूरे किए 25 साल, प्री-इवेंट में शामिल हुई ये बड़ी, हस्तियां

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) वीकेंड एंड अवार्ड्स ने (आईफा अवार्ड्स ) इस साल अपने 25 साल पूरे करने जा रहा है।
featured-img
IIFA 2025

IIfA 2025 : इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) वीकेंड एंड अवार्ड्स ने (आईफा अवार्ड्स ) इस साल अपने 25 साल पूरे करने जा रहा है। हाल ही में इस उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली इवेंट रखा गया। इस बार आईफा बेहद खास होने वाला है, क्योकि इस बार ये अवार्ड शो भारत में ही होने जा रहा है। राजस्थान के जयपुर में 8 से 9 मार्च,तक इस अवार्ड शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमे बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां भाग लेंगी।

जयपुर के साथ जुड़ा आईफा अवॉर्ड का कनेक्शन!

बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड फंक्शन जयपुर(iifa award jaipur) में होने जा रहा है। इस साल मार्च के महीने में आईफा(IIFA) शो तीन दिन तक गुलाबी नगरी में होगा। जयपुर में यह फंक्शन होगा तो यह पहला मौका होगा, जब भारत में मुंबई के अलावा किसी अन्य शहर में आयोजन हो रहा हो। राजस्थान के पर्यटन के लिहाज से आईफा अवॉर्ड का होना बहुत शुभ संकेत भी माने जा रहे हैं। पहले से ही राजस्थान अपने पर्यटन के लिए दुनियभर में मशहूर हैं।

कार्तिक आर्यन करेंगे होस्ट:

इस बार IIFA अपने 25 साल पूरा होने का जश्न मना रहा है, जिसका थीम राजस्थानी रखा गया है। इस बार के आईफा में कार्तिक आर्यन (kartik aryan)इवेंट के होस्ट होंगे, जबकि नोरा फतेही जयपुर में परफॉर्म करेंगी। इस अवॉर्ड शो में सिनेमा जगत की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं। उपमुख्यमंत्री ने जयपुर में IIFA के आयोजन को राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राजस्थान के पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा अवसर है।

शाहरुख़ ने कार्तिक को दिए टिप्स

इस प्री-इवेंट में शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन की टांग खींचते हुए नजर आये। हाल ही में इस इवेंट का एक वीडियों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमे शाहरुख ने भूल भुलैया 3 एक्टर कुछ होस्टिंग टिप्स के बारे में मजाकिया अंदाज में बताया। उन्होंने कर्टिको को बताया कि उन्हें राजस्थानी स्टाइल में कैसे होस्ट करना चाहिए। वीडियो देख फैंस की भी हंसी छूटती हुई दिख रही है। वहीं पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता दिख रहा है। लोगों को शाहरुख का ये मजाकिया अंदाज खूब पसंद आता है।

सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' होगी थीम

आईफा अवॉर्ड की इस बार सिल्वर जुबली भी मनाई जाएगी। इसके कारण आईफा का इस बार आयोजन 'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' थीम पर होगा। राजस्थान में पहली बार हो रहे इस ग्लोबल इवेंट का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से हो रहा है। इसमें शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही जैसे सितारे शामिल होकर कार्यक्रम को चार चांद लगाएंगे।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज