• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Hyderabad: मिड डे मील खाते ही हो जाती अनहोनी ! प्रिंसिपल ने कैसे बचा ली जान? खौफनाक खुलासा

तेलंगाना के एक गांव में मिड डे मील से बड़ी अनहोनी होते होते टल गई, अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
featured-img

Hyderabad Mid Day Meal: हैदराबाद में एक सरकारी स्कूल के बच्चों की जान मुश्किल में फंसते-फंसते बच गई। अगर बच्चे स्कूल में बना मिड डे मील खा लेते तो इनकी जान को खतरा हो सकता था। (Hyderabad Mid Day Meal) मगर प्रिंसिपल की सतर्कता से बड़ा हादसा होते होते टल गया। अब इस मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया है, वह बेहद खौफनाक और हैरान करने वाला है। आखिर क्या है पूरा मामला ? आपको बताते हैं..

मिड डे मील खाने से हो जाती अनहोनी

यह पूरा मामला हैदराबाद के तेलंगाना के धर्मपुरी गांव का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एक स्कूल में बच्चों के लिए मिड डे मील तैयार किया गया था। मिड डे मील बच्चों को दिया जाना था, इससे पहले प्रिंसिपल खाना चेक करने किचन में पहुंची। प्रिंसिपल को किचन में आते ही अजीब स्मैल आने लगी। इससे पहले उन्हें किचन के दरवाजे का लॉक भी टूटा मिला। ऐसे में प्रिंसिपल को शक हुआ, इसके बाद उन्होंने किचन को चेक किया तो वह हैरान रह गईं। वहां एक कीटनाशक की खाली बोतल पड़ी हुई थी।

Hyderabad Mid Day Meal

मिड डे मील में था कीटनाशक

प्रिंसिपल ने कीटनाशक की बोतल मिलने के बाद मिड डे मील को सूंघकर देखा तो उससे भी कीटनाशक की गंध आ रही थी। वहीं बर्तनों पर भी कोई केमिकल लगा हुआ था। इसके बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और किचन को बंद कर तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कीटनाशक की खाली बोतल बरामद करने के बाद पूरे कैम्पस को चेक किया। पुलिस ने स्कूल कैम्पस चेक करने के बाद संदिग्धों की तलाश शुरु की और कुछ संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की तो खौफनाक खुलासा हुआ।

पुलिस जांच में खौफनाक खुलासा

मिड डे मील में कीटनाशक मिलाने के इस मामले में पुलिस ने एक बेरोजगार युवक को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक बेरोजगार था, उसका कहना है कि बेरोजगार होने की वजह से उसे घर वालों तक का अटेंशन नहीं मिल रहा था। इसकी वजह से वह अवसाद में था और उसने अटेंशन पाने के लिए मिड डे मील में कीटनाशक मिला दिया। इतना ही नहीं बताया जा रहा है युवक टैंक में भी कीटनाशक मिलाना चाहता था। मगर वह मिड डे मील में कीटनाशक मिलाकर ही वहां से निकल गया। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें: Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट का नया अपडेट, इनकी बचेगी नौकरी!

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने गए युवक के साथ हुआ खौफनाक हादसा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज