Rajasthan: हॉट एयर बैलून अचानक हवा में उड़ा...मिनटों में चली गई जान ! कैसे हुआ हादसा ?
Hot Air Balloon Accident: राजस्थान में हॉट एयर बैलून शो के दौरान हादसा हो गया। इस हादसे में एक शख्स की मौत भी हो गई। (Hot Air Balloon Accident) यह घटना राजस्थान के बारां जिले में हुई, जहां हॉट एयर बैलून शो ट्रायल के दौरान अचानक हवा में उड़ गया। इसकी रस्सी पकड़कर खड़ा कर्मचारी हॉट एयर बैलून के साथ हवा में उड़ने लगा। कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई। हॉट एयर बैलून अचानक हवा में कैसे उड़ा? इसको लेकर जांच की जा रही है।
अचानक हवा में उड़ा हॉट एयर बैलून
हॉट एयर बैलून से हादसे का यह मामला राजस्थान के बारां जिले का है। यहां जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम में हॉट एयर बैलून शो का आयोजन किया गया। इस दौरान हॉट एयर बैलून से कुछ लोगों ने राइड की। इसके बाद फिर से राइड के लिए हॉट एयर बैलून का ट्रायल लिया जा रहा था। तभी अचानक हॉट एयर बैलून हवा में उड़ने लगा। जिस कर्मचारी ने बैलून की रस्सी पकड़ी हुई थी, वह भी बैलून के साथ उड़ने लगा।
80 फीट ऊंचाई से नीचे आ गिरा युवक
हॉट एयर बैलून हवा में करीब 80 फीट ऊंचाई पर पहुंच गया। तभी अचानक बैलून की रस्सी टूट गई और रस्सी से लटका कर्मचारी धड़ाम से जमीन पर आ गिरा। लोगों के देखते-देखते कुछ मिनटों में युवक तेजी से नीचे जमीन पर गिर गया। युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, मगर इलाज के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कर्मचारी बैलून की रस्सी से लटकते हुए हवा में उड़ता और फिर नीचे गिरता दिख रहा है।
ट्रायल के दौरान कैसे उड़ गया बैलून?
हॉट एयर बैलून ट्रायल के दौरान कैसे हवा में उड़ गया? इसको लेकर जांच की जा रही है। जिला प्रशासन मामले की जांच करवा रहा है। इसके बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा। प्रारंभिक तौर पर सामने आ रहा है कि हॉट एयर बैलून शो के दौरान बैलून में हवा भरी जा रही थी, तभी प्रेशर बढ़ने से बैलून हवा में उड़ गया। बैलून की रस्सी पकड़े खड़ा कर्मचारी भी उसके साथ लटका रह गया। इस बीच हवा का दबाव पड़ा तो रस्सी टूट गई और कर्मचारी जमीन पर आ गिरा।
यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: आतंकी तहव्वुर राणा लाया गया भारत, BJP का पोस्ट- नए भारत में आतंकवादियों के लिए कोई दया
यह भी पढ़ें: Kerala: मदरसा टीचर को 187 साल जेल की सजा ! कोविड के दौरान आरोपी ने क्या किया?
.