• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ट्रंप प्रशासन में बड़ा खुलासा, लीक चैट से उजागर हुआ सुरक्षा भेद, पत्नी को भी था सब पता

ट्रंप के पूर्व रक्षा मंत्री हेगसेथ की लीक चैट में खुलासा, उनकी पत्नी को थी अमेरिकी हमले की जानकारी
featured-img

Hegseth leaked chat: अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ पर युद्ध से जुड़ी खुफिया जानकारियां पत्नी को साझा करने के आरोप लगे हैं। इससे पहले भी वह सिग्नल ऐप के एक ग्रुप में युद्ध की निजी जानकारियां साझा करने के चलते निशाने पर आ चुके हैं, जिसमें एक पत्रकार भी जुड़े हुए थे। (Hegseth leaked chat)फिलहाल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या उनके प्रशासन की ओर से इस ताजा घटना को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। खबर है कि जानकारियां यमन पर हमले से जुड़ी हुई थीं, जहां हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया जाना था।

निजी एप पर साझा की जा रहीं अहम...

सिग्नल एप पर साझा की गई चैट के कंटेंट से वाकिफ एक शख्स ने यह दावा किया है। हालांकि उसने अपनी पहचान जाहिर नहीं की है। इसी शख्स के हवाले से न्यूयॉर्क टाइम्स ने खुफिया चैट लीक होने का दावा किया है। गौरतलब है कि सिग्नल एप एक निजी व्यवसायिक एप है, जो अमेरिका की संघीय सरकार के अधिकारियों के इस्तेमाल के लिए अधिकृत नहीं हैं। इसके बावजूद हेगसेथ द्वारा अहम जानकारी इस एप की चैट पर साझा की जा रही हैं।

जिस पर विपक्षी डेमोक्रेट सांसदों ने आपत्ति जताई है और पीट हेगसेथ को पद से हटाने की मांग शुरू कर दी है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस ग्रुप में खुफिया जानकारी साझा की गई, उसमें रक्षा मंत्री की पत्नी जेनिफर भी शामिल हैं, जो एक न्यूज चैनल की पूर्व प्रोड्यूसर रह चुकी हैं। साथ ही पीट का भाई फिल भी इस ग्रुप में शामिल है। हालांकि व्हाइट हाउस ने खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। व्हाइट हाउस का दावा है कि पेंटागन के पूर्व असंतुष्ट कर्मचारी फर्जी खबरें फैला रहे हैं।

पहले भी हुआ ऐसा...

एटलांटिक के पत्रकार जैफरी गोल्डबर्ग ने हमले की योजना का खुलासा किया था। उस दौरान भी हेगसेथ ने हमले से जुड़ी जानकारियां ऐप के ग्रुप पर शेयर की थी, जहां ट्रंप प्रशासन के बड़े अधिकारी शामिल थे। कहा जा रहा है कि गोल्डबर्ग को इस समूह में गलती से जोड़ा गया था। पहली चैट का खुलासा होने के बाद हेगसेथ ने कहा था कि कोई भी युद्ध की योजना साझा नहीं कर रहा है, 'मुझे इस बारे में सिर्फ इतना ही कहना है।

यह भी पढ़ें:

झारखंड में नक्सलियों का खात्मा, करोड़पति इनामी समेत 8 ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

सुप्रीम कोर्ट की पार्किंग या ऑटो एक्सपो? वकीलों की लग्जरी गाड़ियों का वीडियो वायरल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज