H 1B VISA: आज खत्म हो रहा है आवेदन का मौका, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
H 1B VISA: अमेरिका में वित्तीय वर्ष 2026 के लिए H-1B वीज़ा कैप का शुरुआती रेजिस्ट्रेशन आज यानी सोमवार 24 मार्च को बंद हो जाएगा। अमेरिकी नागरिकता और आप्रवासन सेवा (USCIS) ने बताया कि यह पंजीकरण प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हुई थी और आज दोपहर 12 बजे (ईस्टर्न टाइम) समाप्त होगी।
क्या है H-1B वीज़ा और किसे मिलता है?
अमेरिकी श्रम विभाग (DOL) के अनुसार, H-1B वीज़ा उन नॉन-इमिग्रेंट विदेशी नागरिकों के लिए होता है जिन्हें अमेरिकी नियोक्ता 'स्पेशलिटी ऑक्यूपेशन' में काम पर रखना चाहते हैं। इसमें फैशन मॉडल्स भी शामिल हैं जिनकी प्रतिभा असाधारण मानी जाती है। 'स्पेशलिटी ऑक्यूपेशन' का अर्थ है ऐसा पेशा जिसमें किसी विशेष ज्ञान का उपयोग होता है और उसके लिए कम से कम बैचलर डिग्री या उसके समकक्ष योग्यता अनिवार्य होती है। H-1B वीज़ा का मकसद उन कंपनियों को कुशल पेशेवरों की अस्थायी नियुक्ति की अनुमति देना है, जिन्हें अमेरिका में वैसी विशेषज्ञता नहीं मिल पा रही है।
H-1B वीज़ा की आवेदन प्रक्रिया - जानिए स्टेप-बाय-स्टेप
स्टेप 1: लेबर कंडीशन एप्लीकेशन (LCA) जमा करना
सबसे पहले, अमेरिकी नियोक्ता को DOL में लेबर कंडीशन एप्लीकेशन (LCA) जमा करनी होती है। इसमें यह सुनिश्चित करना होता है कि H-1B वर्कर को उसी वेतनमान पर रखा जाएगा, जो अन्य समान योग्य कर्मचारियों को मिलता है या फिर उस स्थान का प्रचलित वेतन (Prevailing Wage) दिया जाएगा।
स्टेप 2: फॉर्म I-129 फाइल करना
LCA के प्रमाणन के बाद, नियोक्ता USCIS में 'Form I-129 - Petition for a Non-Immigrant Worker' फाइल करता है। यह फॉर्म सही स्थान या ऑनलाइन जमा करना होता है।
स्टेप 3: विदेशी कर्मचारी का वीज़ा आवेदन
Form I-129 के अप्रूव होने के बाद, विदेशी कर्मचारी को अमेरिकी विदेश विभाग (DOS) के तहत वीज़ा के लिए आवेदन करना होता है। यदि उम्मीदवार अमेरिका में पहले से किसी वैध स्टेटस में है, तो वह वीज़ा की बजाय 'Status Change' के लिए आवेदन कर सकता है।
अंत में, अमेरिका में प्रवेश के लिए US Customs and Border Protection (CBP) से अनुमति लेनी होती है।
H-1B वीज़ा में सालाना सीमा (Annual Cap)
USCIS के मुताबिक, हर साल H-1B वीज़ा के लिए 65,000 नई जगह होती हैं। इसके अलावा, अमेरिकी उच्च शिक्षण संस्थानों से मास्टर डिग्री या उससे ऊपर की डिग्री लेने वाले उम्मीदवारों के लिए 20,000 अतिरिक्त वीज़ा आरक्षित होते हैं। कुछ संस्थानों जैसे विश्वविद्यालयों, गैर-लाभकारी रिसर्च संस्थानों और सरकारी अनुसंधान संस्थानों में काम करने वाले H-1B कर्मचारियों पर यह संख्या सीमा लागू नहीं होती।
भारतीयों का दबदबा
राज्यसभा में साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के बीच जारी किए गए सभी H-1B वीज़ा में 70% से अधिक भारतीय पेशेवरों को मिले हैं। इससे एक बार फिर साफ हो गया है कि H-1B वीज़ा भारतीय आईटी और टेक्निकल पेशेवरों के लिए अमेरिका में करियर का सबसे बड़ा जरिया बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: NDLS Crowd: देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ा यात्रियों का सैलाब, कोई हताहत नहीं
.