नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हनुमान जन्मोत्सव पर गुना में बवाल! मस्जिद के पास पथराव, इलाके में जबरदस्त तनाव फैला!

मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना से तनाव की स्थिति पैदा हो गई। जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से शुरू होकर रपटा होते हुए हाट रोड की...
10:25 AM Apr 13, 2025 IST | Rajesh Singhal

Guna Violence: मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना से तनाव की स्थिति पैदा हो गई। जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से शुरू होकर रपटा होते हुए हाट रोड की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि जब जुलूस कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामने पहुंचा, तभी एक पार्षद की किसी व्यक्ति से कहासुनी हो गई।(Guna Violence) उसी समय अचानक जुलूस पर किसी ओर से पत्थर फेंके गए। घटना के बाद वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

शोभा यात्रा के दौरान पथराव

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई जिसके बाद अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तुरंत कार्रवाई की।  स्थानीय प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में कहा, हमें हनुमान जयंती शोभा यात्रा के दौरान पथराव की सूचना मिली। कुछ समय के लिए शांति और व्यवस्था थोड़ी प्रभावित हुई।  इसमें कहा गया कि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की और पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में मस्जिद के पास स्थिति को नियंत्रित किया गया।

दो समूहों के बीच विवाद के कारण पथराव

स्थानीय प्रशासन की विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘इलाके में फिलहाल पूरी तरह शांति और व्यवस्था है। लोगों से अनुरोध है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी कि शोभा यात्रा के दौरान दो समूहों के बीच विवाद के कारण पथराव हुआ। मीडिया रिपोर्ट के  अनुसार, जुलूस के साथ वाले लोगों ने हनुमान चौराहे पर आकर चक्काजाम शुरू कर दिया। हालांकि, प्रशासन ने उन्हें वहां से हटाया। कलेक्टर-एसपी की गाड़ी रोकने की भी कोशिश की गई।  पथराव मामले में कोतवाली पुलिस ने ओमप्रकाश कुशवाह की शिकायत पर रात 10:53 बजे 5 नामजद और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 5 नामजद आरोपियों में विक्की खान, आमीन खान, विक्की के लड़के, गुड्डू खान और तौफीक खान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: NIA हेडक्वार्टर में तहव्वुर राणा ने मांगी कुरान, कलम और कागज! जानिए क्या है उसके पीछे का राज?

यह भी पढ़ें: “ठंडा-ठंडा कूल-कूल खत्म!” अब चिलचिलाती गर्मी का कहर, जानिए अगले 4 दिन का हाल!

Tags :
breaking madhya pradesh newsGuna District NewsGuna District News TodayGuna NewsGuna ViolenceGuna Violence Hanuman JayantiHanuman Jayanti Processionlatest madhya pradesh newsMadhya Pradesh NewsMadhya Pradesh News in HindiMp news hindimp news in hindiStone Pelting Incidentगुना हिंसागुना हिंसा हनुमान जयंतीधार्मिक जुलूस पर बवालमध्यप्रदेश हिंसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article